Kerala News: हाथी ने शख्य को उठाया कई फीट दूर फेंक दिया
कोच्चि केरल के मलप्पुरम में एक हाथी ने शख्स को सूंड़ से उठा लिया। फिर हवा में 4 बार लहराकर 10 फीट दूर उठाकर फेंक दिया। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा स्थानीय उत्सव के दौरान हुआ, इस नेरचा कहते हैं।
उत्सव में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। तभी वहां मौजूद 4 हाथियों में एक हाथी भड़क गया। भगदड़ में 17 घायल हैं। मलप्पुरम के तिरूर में हर साल नेरचा उत्सव मनाया जाता है। पलक्कड़ जिले में पट्टांबी मस्जिद में हजारों की संख्या में लोग उत्सव में भाग लेते हैं।
उत्सव के दौरान चार हाथी मंगाए गए थे। चारों हाथी एक लाइन में खड़े थे, हालांकि उनके ऊपर महावत भी था। तभी एक हाथी अचानक आगे की ओर भागने लगा। हाथी के बेकाबू होते ही भगदड़ की स्थिति बन गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। elephant attack
एक शख्स हाथी की सूंड़ की पकड़ में आ गया। हाथी ने शख्य को उठाया और हवा में लहराने लगा। लोग जब तक कुछ समझ पाते, हाथी ने शख्स को कई फीट दूर उठाकर फेंक दिया। हालांकि बाद में महावत ने हाथी पर काबू पा लिया।
source – ems