जांगड़ा पोरवाल पंचायती सभा के तत्वाधान में नव जागृति महिला मंडल द्वारा करवा चौथ का उद्यापन हुआ
जांगड़ा पोरवाल पंचायती सभा के तत्वाधान में नव जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष सुधा मेहता सचिव कविता पोरवाल द्वारा बहुत ही मेहनत और बहुत प्रयास के बाद शानदार तरीके से करवा चौथ का उद्यापन हुआ सभी ने खूब एंजॉय किया इस उद्यापन में 16 श्रृंगार बेस्ट कपल प्रतियोगिता भी रखी गई थी सस्वाद भोजन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ नव जागृति महिला मंडल की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा सभी ने खूब तारीफ करी आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद