बेंगलुरू (ब्यूरो)। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, लेकिन पार्टी को भाजपा द्वारा तोड़फोड़ किए जाने की आशंका के चलते अपने विधायकों को रिसोर्ट में रखने की तैयारी शुरू की गई है, ताकि कोई भी विधायक पार्टी छोड़कर नहीं जा सके।
हालांकि अभी भी अंतिम परिणामों का इंतजार किया जा रहा है और अब सबकी निगाहें परिणाम पर टिकी है। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि वह अपने विधायकों को कहीं नहीं लेकर जा रहे हैं, जब तक कि विधानसभा चुनाव के नतीजे नहीं आ जाते, हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं। गुरुवार और शुक्रवार को कांग्रेस के टॉप लीडर्स की दो मीटिंग हुईं। शुक्रवार की मीटिंग के बाद रिपोर्टर्स ने शिवकुमार से सवाल किया कि क्या वह अपने विधायकों को किसी रिजॉर्ट में शिफ्ट कर रहे हैं।
इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं, उन्हें इस वक्त सिर्फ नतीजों का इंतजार है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं और अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।बेंगलुरू (ब्यूरो)। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, लेकिन पार्टी को भाजपा द्वारा तोड़फोड़ किए जाने की आशंका के चलते अपने विधायकों को रिसोर्ट में रखने की तैयारी शुरू की गई है, ताकि कोई भी विधायक पार्टी छोड़कर नहीं जा सके।
हालांकि अभी भी अंतिम परिणामों का इंतजार किया जा रहा है और अब सबकी निगाहें परिणाम पर टिकी है। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि वह अपने विधायकों को कहीं नहीं लेकर जा रहे हैं, जब तक कि विधानसभा चुनाव के नतीजे नहीं आ जाते, हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं। गुरुवार और शुक्रवार को कांग्रेस के टॉप लीडर्स की दो मीटिंग हुईं। शुक्रवार की मीटिंग के बाद रिपोर्टर्स ने शिवकुमार से सवाल किया कि क्या वह अपने विधायकों को किसी रिजॉर्ट में शिफ्ट कर रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं, उन्हें इस वक्त सिर्फ नतीजों का इंतजार है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं और अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक अभी तक 217 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं जिसमें कांग्रेस को 43 फीसदी वोट और भाजपा को 36 फीसदी वोट मिले हैं। उधर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु ने बताया कि 50 सीटें ऐसी हैं जहां 1000 वोटों के अंतर से आगे-पीछे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतिम परिणाम आने के बाद ही तय हो पाएगा। उधर कांग्रेस की सरकार बनने की आहट के साथ कांग्रेस कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है। वहीं भाजपा कार्यालय में मायूसी छाई हुई है। कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस-भाजपा दोनों के नेताओं ने ताबड़तोड़ कई सभाएं और रैलियां की थी। उधर जेडीएस की बढ़त से पार्टी की बाझें खिली हुई हैं।
शपथ समारोह में राहुल प्रियंका, खड़गे पहुंचेंगे
कांग्रेस सरकार के शपथ समारोह में कई दिग्गज नेताओं के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा कई नेता भी शपथ समारोह में शामिल होंगे। चनाव प्रचार के दौरान राहुल और प्रियंका ने कर्नाटक की जनता से कई वादे भी गिए हैं।पार्टी को जिताने के लिए वे इस दौरान जनता का आभार भी मानेंगी।