शुभ होता है अक्षय तृतीया पर कीमती चीजें खरीदना
अक्षय तृतीया के दिन लोग कीमती चीजों में निवेश करने को शुभ मानते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन किये गए निवेश में वृद्धि होती है। इस साल अक्षय तृतीया Akshaya Tritiya. 10 मई को मनाई जाएगी। यदि आप निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं तो अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी, घर, गोल्ड ईटीएफ, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, जैसे विकल्पों में निवेश कर सकते हैं। भारतीय त्योहारों पर सोना खरीदना शुभ मानते हैं। अक्षय तृतीया और अन्य त्योहारों पर सोने-चांदी की जमकर बिक्री होती है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन सोने के सिक्के, गहने खरीद सकते हैं, जिससे धन और खुशहाली में वृद्धि होती है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भी एक बेहतर विकल्प है। यदि आप फिजिकल गोल्ड में निवेश नहीं करना चाहते हैं तो इस सरकारी बॉन्ड्स में निवेश करके सोने की कीमत पर सालाना ब्याज भी कमा सकते हैं। इसमें निवेश करने से फिजिकल गोल्ड के खो जाने, चोरी हो जाने जैसे कई जोखिमों की चिंता भी खत्म हो जाती है।
source – ems