श्रीनगर की यात्रा इंदौरी पर्यटकों ने निरस्त करवाई

इंदौर। श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इंदौर से श्रीनगर जाने वाले पर्यटकों ने अपनी यात्रा निरस्त कर दी है तो वहीं जो श्रीनगर में उलझे हुए है वे भी अपना कार्यक्रम निरस्त कर वापस लौटना चाहते हैं, परंतु हवाई कंपनियों ने भाड़ा बढ़ा कर दोगुना कर दिया है। जबकि विमानन मंत्री किराया बढ़ाने को लेकर मना कर चुके हैं।
ट्रेवल्स एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमेन्द्रसिंह जादौन ने बताया कि पहलगाम में हुए हादसे के कारण आज सुबह से ही बढ़ी तादाद में इंदौर से जाने वाले पर्यटकों ने अपनी यात्रा स्थगीत कर दी है और जो लोग वहां पर है वे भी जल्द ही वापस आना चाह रहे हैं। पांच घंटे में ही पचास से ज्यादा पर्यटकों की टिकट को री-शेड्यूल कराया गया जबकि बढ़ी तादाद में इंदौर से जाने वाले पर्यटक अपना टिकट निरस्त करवा चुके हैं इंदौर श्रीनगर तक की फ्लाइट टिकट का किराया प्रति व्यक्ति १२ हजार रुपये के पार हो चुका है। फंसे हुए लोगों को भी विमान कंपनियां मौका का लाभ उठाते हुए लूट रही है।
Also Read – पहलगाम आतंकी हमला: एनआईए ने तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए
दूसरी ओर नगरीय विमानन मंत्री ने केंसिलेशन और यात्रा के लिए भाड़ा नहीं बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। श्रीनगर में फंसे हुए इंदौर के $पर्यटकों ने एजेंट को यहा ंतक कहा कि बच्चों और परिवार के वापसी टिकट करवा दो अब बाद में भी जाएंगे तो चलेगा। इन सबके बावजूद भी पर्यटकों को सीटे नहीं मिल पा रही है। इधर ट्रेवल्ट पाइंट ने भी सूचना जारी करते हुए कहा है कि उन्होंने अपना कश्मिर टूर कैंसल कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इंदौर से हर साल पचास हजार से अधिक लोग कश्मिर घूमने के लिए जारी थे।