Indore आरटीओ ने की यात्री बसों पर कार्यवाही

वसूला 48 हजार रूपये का जुर्माना

Indore RTO took action against passenger buses
Indore RTO took action against passenger buses

इंदौर    इंदौर जिले में कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय  द्वारा लोक परिवहन वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। जिसमें वाहनों के फ़िटनेश, परमिट, बीमा, पीयूसी, कर प्रमाण पत्र आदि चेक किये जा रहे हैं।

बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया  की भी जांच की जा रही है। लोगों को अपने वाहनों पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेजों की चेकिंग की जा रही है।  आज विशेष रूप से  इंदौर से पीथमपुर, इंदौर से मानपुर, इंदौर से इंडोरामा रूट की बसों की  चेकिंग की गई। Indore RTO 

यात्रियों से अधिक किराया लेने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने, बसों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर 20 से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। साथ ही एक स्कूली मिनी बस बिना फिटनेस संचालित पाई गई, जिस पर जुर्माना लगाया गया। इस दौरान वाहनों से लगभग 48 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया।