आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए, इंदौर पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास 

कानून व्यवस्था की किसी भी अप्रिय स्थिति पर नियंत्रण हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

indore police
indore police

इंदौर -आगामी त्यौहार होली, रंगपंचमी, ईद आदि एवं कानून व्यवस्था तथा किसी अप्रिय स्थिति में पुलिस बलवा ड्रिल सामग्री से सुसज्जित होकर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें, इसी को मद्देनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अति. पुलिस आयुक्त (अपराध /मुख्यालय) मनोज कुमार श्रीवास्तव व पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं आसू./सु.) अंकित सोनी के दिशा निर्देशन रक्षित केन्द्र इंदौर में बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में मॉक ड्रिल में रक्षित निरीक्षक दीपक कुमार पाटील व उनकी टीम ने रक्षित केन्द्र के बल एवं विभिन्न थानों के बल को साथ लेकर बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियो द्वारा नगरीय इंदौर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था या अप्रिय स्थिति में पुलिस किस प्रकार कार्य करें तथा बलवा ड्रिल की सामग्री से सुसज्जित होकर कैसे उनका उपयोग किया जाए इस संबंध में बताया गया। रक्षित निरीक्षक द्वारा बलवा ड्रिल से पूर्व उपलब्ध सभी बल को अप्रिय स्थिति में बल के प्रयोग के संबंध में , जिसमें टियर गैस गन की हैंडलिंग , उसमें सेल को लगाने का तरीका समझाया गया ।

Also Read – रिश्वत लेते हेड कॉन्स्टेबल और उसके साथी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया

इसके साथ ही ग्रेनेड को कैसे फेंकना है और किस बल का उपयोग कहां करना है आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया । बलवा ड्रिल सामग्री को पहनने का तरीका , किस टूल का कैसे इस्तेमाल करना और उपद्रवियों से खुद को कैसे सुरक्षित रखना और उनसे कैसे निपटना है बताते हुए बलवा नियंत्रण वाहन जैसे – वाटर कैनन , रूद्र वाहन , बज्र वाहन इत्यादि का संचालन किस स्थिति में एवं किस प्रकार करें यह भी बताया गया। उपस्थित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था की किसी अप्रिय स्थिति में बलवाइयों पर किस प्रकार नियंत्रण किया जाए इसका जीवंत अभ्यास बलवाइयों एवं पुलिस की पार्टी बनाकर किया गया, इस दौरान घायल नागरिकों / पुलिस कर्मियों के तत्काल व प्राथमिक उपचार के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया।