Indore News: सरकारी बोरिंग हो रहे फेल
गर्मी होने के कारण और बढ़ रही परेशानी

इंदौर । इन दिनों गर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है और निगम के सरकारी बोरिंग में संख्या का इजाफा हो रहा है। विधानसभा और विधायक निधि से इन दिनों कई विधानसभा में बोरिंग का काम चल रहा है। हालत इतनी खराब है कि अधिकतर बोरिंग फेल हो रहे हैं और पानी नहीं निकल रहा है।
बताया जाता है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के अंतर्गत आने वाले वार्ड 72 में महावर नगर और रेवेन्यू कॉलोनी में सरकारी विधायक निधि से बोरिंग कराए गए लेकिन 500 फिट पर बमुश्किल थोड़ा बहुत पानी निकल पाया है जबकि ऐसी स्थिति इस विधानसभा के अन्य कॉलोनियों में भी है। जहां पर नए बोरिंग सरकारी विधायक नीति से हो रहे हैं लेकिन पानी नहीं निकल पा रहा है। इस तरह की स्थिति विधानसभा क्षेत्र में एक एरोडम क्षेत्र की कई कॉलोनियों में भी देखने को मिल रही है। यहां पर भी कुछ जगह सरकारी बोरिंग तो हुए हैं लेकिन पानी नहीं निकला है।
Also Read – एमआर-10 से एमआर-12 लिंक रोड का निर्माण 33 करोड़ में होगा
जबकि विधानसभा क्षेत्र में दो और 5 में भी यही स्थिति निर्मित होती जा रही है। निगम की ओर से जो बोरिंग का संचालन किया जा रहा है उसमें भी अधिकतर बोरिंग सूखते जा रहे हैं और पानी धीरे धीरे धीरे धीरे। धरातल में बढ़ता जा रहा है। स्थिति इतनी खराब है कि अब पानी की किल्लत तेजी से होने लगी है और सरकारी नए बोरिंग भी नहीं हो पा रहे हैं जहां पर बोरिंग तो हो रहे हैं लेकिन पानी नहीं निकल पा रहा है। इस तरह से लगातार परेशानी अभी बढ़ रही है।
बारिश के दिनों में पानी की संभावना अधिक रहती है और ठंड के दिनों में फरवरी से लेकर अप्रैल तक यदि बोरिंग होते हैं तो थोड़ा बेहतर भी माना जाता है। लेकिन अभी कुछ दिनों से जहां जहां बोरिंग हो रहे हैं वहां पर पानी नहीं निकल पा रहा है कई विधानसभा में इन दिनों नए विधायक नीति से बोरिंग किए जा रहे हैं। पानी काफी नीचे जा चुका है इसलिए लगभग 400-800 फीट तक भी पानी नहीं निकल रहा है।