Indore: श्रीमती शीला मेरावी एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Indore  Mrs. Sheela Meravi arrested for taking bribe of one lakh
Indore Mrs. Sheela Meravi arrested for taking bribe of one lakh

इन्दौर लोकायुक्त पुलिस ने एक ट्रैप कार्रवाई में स्कूल संचालक की शिकायत के बाद जिला परियोजना समन्वयक को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी द्वारा दस लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी जो कि तोड़ बट्टे के बाद चार लाख रुपए तय हुई और उसकी पहली किश्त एक लाख रुपए फरियादी द्वारा महिला अधिकारी को देते लोकायुक्त ने धर दबोचा।

मामले में एम पी पब्लिक स्कूल अशोक नगर एवं एम पी किड्स स्कूल अंजली नगर इंदौर के संचालक दिलीप बुधानी निवासी ट्रेजर टाउन ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके दोनों ही स्कूल शासन से विधिक मान्यता प्राप्त होकर संचालित हैं वर्ष 19-20 से 23-24 तक विधिक मान्यता के साथ इनके द्वारा छात्र /छात्राओं को 5 वी एवम 8 वी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित कराया गया था इसके उपरांत भी आर टी आई एक्टिविस्ट संजय मिश्रा द्वारा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र इंदौर श्रीमती सुशीला मेरावी के कार्यालय से सूचना के अधिकार अंतर्गत उक्त दोनों ही स्कूलों के छात्र / छात्राओं की पाँचवी एवं आठवी की परीक्षा में सम्मिलित होने के संबंध में जानकारी माँग कर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था कि वह उनके दोनों स्कूलों की मान्यता समाप्त करा देगा।

जाँच को समाप्त करने एवं आगे भी संजय मिश्रा कोई शिकायत नहीं करेगा ऐसा लिखवाकर देने की एवज़ में आरोपिया जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती शीला मेरावी द्वारा 10 लाख रुपया रिश्वत की माँग की जा रही थी जो कि बातचीत के बाद 4 लाख रुपये तय हुई । शिकायत सत्यापन उपरांत सही पाई जाने पर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर ट्रेप कार्यवाही की जिसमें आरोपी को आवेदक से प्रथम किश्त के रूप में 1 लाख की रिश्वत राशि लेते हुए उनके कार्यालय में ट्रैप किया गया। लोकायुक्त कार्यवाही फिलहाल अभी जारी है।

source – ems