Indoe Crime: डाक्टर सुनील साहू हत्याकांड में प्रेम प्रसंग का मामला ही सामने आया

indore doctor sunil sahu murder case
indore doctor sunil sahu murder case

इन्दौरशुक्रवार रात इन्दौर के कुदंन नगर में डाक्टर सुनील साहू की उनके क्लिनिक में हुई गोली मारकर हत्या पुलिस ने पुरे मामले का पता लगा दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। हत्याकांड का मास्टरमाइंड अभी फरार बताया जा रहा है हालांकि पुलिस उसे भी पकड़ने उसके घर पहुंची थी परन्तु वह घर की छत से कूदकर भाग गया पुलिस को उसके शाम तक पकड़े जाने की उम्मीद है जिसका बाद पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर सकती हैं।

फिलहाल प्राप्त जानकारी अनुसार डाक्टर सुनील साहू हत्याकांड में प्रेम प्रसंग का मामला ही सामने आया है। मृतक डाक्टर की शादी करीब डेढ़ साल पहले ही हुई थी और मृतक डाक्टर की पत्नी सोनाली साहू अपनी इस शादी से खुश नहीं थी उसका उज्जैन के वकील संतोष शर्मा से प्रेम प्रसंग था। सोनाली उज्जैन स्थित संतोष शर्मा की एडवाइजरी कंपनी का कामकाज देखती थी जिसके चलते ही उनका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। डॉक्टर सुनील साहू की हत्या में उसी का प्रेमी संतोष शर्मा मास्टर माइंड है उसने ही सुपारी देकर उसकी हत्या कराई थी। indore doctor sunil sahu murder case

फिलहाल पुलिस ने मृतक डॉ. सुनील की पत्नी सोनाली को कुंभराज, गुना से हिरासत में ले लिया। वहीं संतोष शर्मा को गिरफ्तार करने उसके उज्जैन स्थित घर पहुंची पुलिस से परिजनों ने बहसबाजी की इस दौरान संतोष शर्मा घर की छत के रास्ते फरार हो गया। उधर एसीपी रुबीना मिजवानी ने राजेंद्र नगर थाने में मृतक डाक्टर की पत्नी सोनाली से पूछताछ की तो उसने संतोष से प्रेम-प्रसंग की बात स्वीकार कर ली है। वह सुनील से हुई अपनी शादी को लेकर खुश नहीं थी। crime news

Also Read – पुलिस की तत्परता और सजगता से मोबाइल लूटने वाला आरोपी पकड़ा गया

हालांकि पुलिस को परिजनों पर ही शक उस समय होने लगा था जब वे पूछताछ में बार बार यही बात दोहरा रहे थे कि डाक्टर सुनील साहू का किसी से कभी कोई विवाद नहीं हुआ वे क्लिनिक से घर और घर से क्लिनिक ही आते जाते थे। पुलिस ने जब मृतक डाक्टर का मोबाइल चेक किया तो उसमें उसे सोनाली और संतोष शर्मा की बातचीत की एक आडियो क्लिप मिल गई। इसके बाद पुलिस ने सोनाली को हिरासत में ले लिया और संतोष शर्मा को गिरफ्तार करने टीम को उज्जैन भेजा लेकिन वह भाग गया।

पुलिस ने इस केस की जांच के लिए पांच टीमें बनाई हैं, जिनमें से एक टीम काल डिटेल के आधार पर गुना भी पहुंची है और गुना के रहने वाले आशीष को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में आशीष ने अपने तीन अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। पुलिस शाम तक इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर सकती हैं।

 

source – ems