चिलचिलाती धूप में दोपहर में नौनिहाल हो रहे परेशान, शिक्षा विभाग नहीं दे रहा ध्यान

Children are getting troubled in the scorching heat of the afternoon, the education department is not paying attention
Children are getting troubled in the scorching heat of the afternoon, the education department is not paying attention

इन्दौर। अपै्रल माह का अभी एक सप्ताह बीता है और गर्मी अपने कड़े तेवर दिखाने लगी है। दो दिन से दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस चल रहा है और इस भीषण गर्मी में नौनिहाल जब स्कूलों से घर जाते हैं तो काफी परेशान होते हैं। छतरी, पेड़ की छांव, पानी के भरोसे गर्मी से बचते हुए बच्चे घर पहुंचते हैं। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग स्कूलों का समय नहीं बदल रहा है। कई शहरों, राज्येां में समय बदल चुका है। पालक भी मांग कर रहे हैं मगर संचालक चुप हैं। निजी स्कूलों की मनमानी हमेशा की तरह सबसे अधिक है।

नया शिक्षा सत्र 1 तारिख से शुरू हो गया है, हालांकि स्कूलों में बच्चों की संख्या कम है मगर भीषण गर्मी में नौनिहाल समय न बदलने के कारण हर दिन परेशान हो रहे हैं। तापमान हर दिन बढ़ रहा है और अभी कोई राहत नहीं मिलेगी। दो दिन से तापमान 41 डिग्री सेल्सियस चल रहा है मगर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जब इस विषय में चर्चा की गई तो सरकार और प्रशासन के निर्देश का हवाला देने लगे। वहीं संचालक भी स्कूलों का समय स्वयं नहीं बदल रहे हैं। कई बार सरकारी आदेश नहीं मानते हैं मगर बच्चों के हित में आदेश का इंतजार कर रहे हैं। पालक संघ ने भी अब मांग की है कि स्कूलों का समय बदला जाए। गर्मी अब हर दिन बढ़ेगी। 1 मई से छुट्टियां शुरू होंगी मगर अभी 21 दिन हैं और बच्चे जब तक कहीं गर्मी के कारण बीमार न हो जाएं। इधर प्रशासन गर्मी, लू से बचाव के लिए नागरिकों के लिए एडवाजरी जारी कर रहा है मगर स्कूलों का समय नहीं बदला जा रहा है।