25 दिन में निगम को मिले पौने 5 करोड़ रूपये, साढ़े 15 हजार कनेक्शन हुए वैध
इन्दौर। नगर निगम (Nagar Nigam Indore) ने 6 फरवरी से पूरे एक माह तक अवैध नल को वैध करने का अभियान शुरू किया था। करीब 25 दिन में निगम को अभियान के तहत पौने 5 करोड़ रूपये का राजस्व मिला है जबकि साढ़े 15 हजार कनेक्षन वैध किये गये हैं। 6 मार्च तक अभियान चलेगा इसके बाद अधिकारी फिर कॉलोनियेां में घूमेंगे और जहां भी अवैध कनेक्षन मिलेंगे, वहां संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। महापौर ने यह अभियान चलाने के निर्देश दिये थे।
पूरे शहर में वर्षों से लोग चोरी से पानी भर रहे हैं, मगर ठोस कार्रवाई नहीं होती थी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जनवरी अधिकारियेां को आदेश दिया था कि अवैध नल कनेक्षन को वैध करने का अभियान चलाया जाए जिससे निगम को अतिरिक्त राजस्व मिले और नागरिकों को भी भविष्य में कोई परेशानी न आए।
अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि करीब 25 दिनों में पौने 5 करोड़ रूपये अभियान के तहत राजस्व के रूप में आए हैं। सभी 19 झोन के तहत साढ़े 15 हजार कनेक्षनों को वैध किया गया है। 6 मार्च तक यह अभियान चलेगा फिर जांच अभियान चलाकर अवैध कनेक्षन मिलने पर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। सूत्रों ने बताया कि जनप्र्रतिनिधियों के संरक्षण में कई वार्डों में लोग चोरी का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं। अधिकारी कार्रवाई के लिए जाते हैं तो डरा धमकाकर रवाना कर दिया जाता है। झोन 1, 2 ,3, 4, 5, 6, 9, 12, 13, 14, 17 और 18 में सबसे अधिक अवैध कनेक्षन हैं। चुनाव के समय नेता कनेक्षन करवाते हैं और बाद में कोई जांच पड़ताल नहीं होती है।