कांग्रेस की सरकार बनी तो फ्री दूंगा चाय, पानी – दिलीप जैन

If Congress government is formed then I will give free tea and water - Dilip Jain
If Congress government is formed then I will give free tea and water – Dilip Jain

पूरे प्रदेश के साथ ही इंदौर में भी चुनावी सर गर्मी तेज है मतदान के बाद अब चुनाव परिणाम को लेकर भी लोगों में काफी जिज्ञासा है। हर कोई अपने पसंद की पार्टी की सरकार बनना चाहता है। वहीं इंदौर के दावा बाजार स्थित एक चाय की दुकान पर दुकानदार ने बैनर लगाया है कि यदि प्रदेश में 3 तारीख को आए परिणामों में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह 4 दिसंबर को चाय पानी निशुल्क देंगे।

जी हां परी टी स्टाल के मालिक दिलीप जैन ने बताया कि वह कांग्रेस पार्टी को बेहद अधिक पसंद करते हैं, और हर बार चुनाव में वह कांग्रेस की जीत की कामना करते हुए नवाचार करते हैं वहीं इस बार उन्होंने 4 दिसंबर को फ्री में चाय पानी ग्राहकों को देने की बात कही है। हालांकि दिलीप जैन ने यह भी कहा कि इस बार 140 से अधिक सिम प्रदेश में कांग्रेस की आएगी और 4 तारीख को वह करीब 3 से 4 हजार चाय लोगों को देंगे, को लेकर वह तैयारी भी करने में जुड़ गए हैं। बताना चाहेंगे कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद 3 दिसंबर को प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के साथ ही इंदौर की नौ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भी परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव परिणाम सामने आएंगे, जिसको लेकर लोगों में काफी जिज्ञासा है।

5 साल पहले पांच प्रत्याशियों की जीत के लिए चाय फ्री में बांटने की बात कही थी

करीब 25 साल से इंदौर के दावा बाजार क्षेत्र में चाय की होटल का व्यवसाय कर रहे दिलीप जैन की माने तो वह शुरू से ही कांग्रेस को पसंद करते हैं उन्होंने बताया कि 5 साल पहले भी उन्होंने चुनाव के समय परिणाम को लेकर चाय फ्री में बांटने की बात कही थी हालांकि उसे समय उन्होंने कहा था कि यदि इंदौर में कांग्रेस की पांच सीट जाती है तो वह चाय फ्री में देंगे, किंतु सेट कम आने की वजह से वह निराश हुए।

महंगाई व अन्य परेशानियों से त्रस्त है दुकानदार दिलीप जैन

दावा बाजार में आने जाने वाले लोगों को वर्षों से चाय पानी की सेवा कर रहे दिलीप जैन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय बताते हुए प्रधानमंत्री बन गए क्योंकि उनकी इच्छा थी उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे इंसान है और उनकी नीतियां भी अच्छी है किंतु प्रदेश सरकार के लिए कई फसलों से दिलीप जैन काफी आहत है। चाय बेचने वाले दिलीप जैन की माने तो इन दोनों सबसे बड़ी परेशानी है तो वह है महंगाई जिससे आम आदमी काफी प्रभावित होता है। जैन में महंगाई का जिक्र करते हुए चाय शक्कर दूध सहित तमाम उन चीजों का जिक्र किया जो आम आदमी की जिंदगी में अहमियत रखता है।

ज्योतिष सहित सट्टा बाजार की खबरें भी लोगों की धड़कनें

मतदान परिणाम की नजदीकियों के साथ ही मतदाताओं और नेताओं की धड़कनें तेज हो रही है सट्टा बाजार में जहां हर दिन अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही है तो वही ज्योतिष विद्या से जुड़े लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा के नेता जहां सरकार बनने के सटीक दावे कर रहे हैं तो वहीं प्रदेश की कई सीटों पर कई दिग्गज नेता नीडल रूप से चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं लियाजा उन्हें भी जीत की उम्मीद है।

Source – Satish