भीषण हादसा: टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा
ट्रैवलर बद्रीनाथ हाइवे पर गहरी खाई में गिर गया, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित अलकनंदा नदी में एक अेंपो ट्रैवलर के गिरने से भीषण हादसा हो गया। करीब 16-17 यात्रियों को ले जा रहा टेंपो ट्रैवलर बद्रीनाथ हाइवे पर गहरी खाई में गिर गया, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद ही एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पहुंच गई है। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी घटना स्थल में पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में लग गई। घटना के संबंध में एसडीआरएफ ने जानकारी देते हुए बाताया है कि घटना स्थल से दो घायलों को बाहर निकाल लिया गया है।
वहीं बचाव दल का कहना था कि रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे के पास एक टेम्पो ट्रैवलर गहरी खाई में गिरा है। सूचना मिलने के फौरन बाद घटना स्थल पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने बचाव कार्य शुरु कर दिया है। दो घायलों को टीम ने रेस्क्यू कर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा दिया है।
Also Read – मंदिर में गौवंश के अवशेष फेंकने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के अवैध निर्माण भी किए ध्वस्त
एक अन्य जानकारी में बताया गया कि रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाइवे पर हुए एक्सिडेंट में वाहन अलकनंदा नदी में गिरा हुआ मिला है। अलकनंदा नदी के किनारे मिले क्षतिग्रस्त वाहन को देखकर ही समझा जा सकता है कि दुर्घटना कितनी भयावह रही होगी। कुछ लोगों का कहना है कि इस हादसे में कुछ स्थानीय लोगों के भी घायल होने का अंदेशा है। इस मामले में प्रशासनिक पुष्टि किए जाने का इंतजार किया जा रहा है। horrible accident
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना भयावह थी। हाइवे से लहराती हुई आई टेंपो ट्रैवलर गाड़ी अचानक गहरी खाई से होते हुए नदी किनारे तक पहुंच गई। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत होने की बात सामने आई है। वहीं, कुच्छ अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
दुर्घटना के बाद 12 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। एक अन्य दावे में कहा गया है कि टेंपो ट्रैवलर में 26 यात्री सवार थे, जबकि पहले मिली जानकारी अनुसार इसमें महज 17 यात्रियों के होने की बात कही गई थी। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी चिकित्सालय में भेजा गया है। horrible accident
source – ems