Health: मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल से मिर्गी के दौरे!

Epilepsy due to excessive use of mobile phone
Epilepsy due to excessive use of mobile phone

आज के दौर में मोबाइल हर व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इस डिजिटल दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ने जहां काम आसान किया है, वहीं, ये नुकसान का कारण भी बना है। जीवन के बहुत से काम के अलावा मनोरंजन के साधन भी मोबाइल हो चुका है। जहां बड़े बुज़ुर्गो से लेकर छोटे बच्चे तक मोबाइल के आदि हो चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोबाइल फोन का अत्याधिक इस्तेमाल करने से आपकी सेहत को भारी नुकसान हो सकता है।

Also Read – Health: पैरों में सूजन और झुनझुनाहट

बता दें कि मोबाइल फोन से निकलने वाले रेज से यूजर्स की सेहत को भारी नुकसान हो सकता है। जी हां! मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल से मिर्गी के दौरे आ सकते हैं।

बाल रोग विशेषज्ञ के अनुसार भारत में प्रति एक हजार लोगों पर 6 लोगों को ये बीमारी है। बच्चों में इसका खतरा अधिक है। इसके आलावा मोबाइल के अत्याधिक इस्तेमाल से दौरे पड़ने की संभावना बढ़ती है। Epilepsy

विशेषज्ञ के अनुसार वर्तमान में मोबाइल फोन की स्क्रीन को अधिक देर तक देखना। नींद पूरी नहीं होने से भी रोगी बढ़े हैं। इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके लोगों को फिर से दौरे पड़ने के मामले दिखाई दिए हैं। करीब 3 साल दवा का सेवन करना पड़ता है। मिर्गी की बीमारी का मुख्य कारण तनाव है। अधिकतर यह बीमारी 12 से 18 साल के बीच होती है। मिर्गी की दवाइयां कम से कम 3 साल तक खानी होती है। मिर्गी रोग से बचाव के इंजेक्शन, नोजल स्प्रे भी आ रही है।

source – ems