Health: काजू सेवन सुबह खाली पेट सेहत के लिए लाभकारी
क्या, आप जानते है काजू कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर है। अगर आप सुबह इसे खाली पेट लेते हैं तो आप कई तरह के स्वास्थ लाभों का फायदा उठा सकते हैं। ड्राईफ्रुट्स खाने में जितने स्वादिष्ट होते हैं उससे कहीं ज्यादा वह सेहत के लिए लाभकारी होते हैं।
वैसे तो सभी तरह के ड्राईफ्रुइट्स में अपने लाभकारी गुण होते हैं। मगर काजू की बात करें तो इसे बेहद ही पावरफुल माना जाता है।Cashews are rich in many vitamins and minerals. इसमें इतने सारे लाभकारी गुण होते है कि आप जान कर हैरान रह जाएंगे। बता दें की काजू में फाइबर, प्रोटीन, मैंगनीज, जिंक, कॉपर जैसे तमाम पोषक तत्व मौजूद है, जो आपको ऊर्जा देने के साथ कई तरह की बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है। health news
यकीन मानिए रोजाना अपनी डाइट में इसे शामिल करने से आप कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से अपने आप को बचा सकते हैं। काजू को सुबह खाली पेट लेने से कई तरह के गुणकारी लाभ होते हैं। काजू का सबसे अहम रोल है कि वह कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता है। भरपूर मात्रा में प्रोटीन होने के कारण इसे पचाने में आसानी होती है। इसमें भरपूर मात्रा में आयरन होता है, जो खून को बढ़ाने में मदद करता है।
Also Read – Health: पैरों में सूजन और झुनझुनाहट
यह हार्ट के लिए भी बेहद गुणकारी माना जाता है क्योंकि इसमें मोनोसैचुरेटेड और पॉलीसैचुरेटेड फैट्स होते हैं, जो आपके दिल का ध्यान रखते हैं। काजू खाने से त्वचा स्वस्थ होने के साथ चमकदार भी होती है। इसमें भरपूर प्रोटीन होता है इस वजह से बाल और त्वचा में जान आ जाती है। काजू में विटामिन-बी भी पाया जाता है, जो याद्दाशत को तेज करता है। cashew nuts benifits
एक्सपर्ट कहते हैं कि खाली पेट काजू खाने से स्मरण शक्ति मजबूत होती है। यह हड्डियों की मजबूती में भी अहम रोल निभाता है। यहां तक की यह कैंसर से बचाव करता है, काजू कैंसर कोशिकाओं में होने वाली वृद्धि को भी रोकता है। यह आंखों के लिए भी बेहद लाभकारी है। इसमें ज़ियैक्सैंथिन और ल्यूटिन जैसे कैरोटिनॉइड्स पाए जाते हैं जो आंखों को रोशनी बढ़ाने में मदद करता है।
source – ems