एच सी मेहता सोशल् वेलफेयर सोसाइटी ने 30 व्यक्तियों को इंदौर गौरव रत्न अवार्ड से नवाजा
इंदौर एक गरिमामय समारोह में 30 व्यक्तियों को इंदौर गौरव रत्न 2023 से सम्मानित किया गया। एच सी मेहता सोशल वेल फेयर सोसाइटी ने निपानिया स्थित हाटकेश्वर महादेव मन्दिर मे आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ झंडावदन और सरस्वती देवी की प्रतिमा पर माल्या अर्पण से हुआ। शिक्षाविद् और एडवांस अकेडमी की डाइरेक्टर टिम्सी राय ने अपने मुख्य संबोधन मे कहा कि देश पर मर मिटने वालों को हम कभी भी नहीं भूले, क्योंकि उन्हीं की वजह से आज हम आजाद है। आज के बच्चे कल के भविष्य निर्माता है ,अत उनको अच्छे संस्कार और शिक्षा दे। भाषा मे मिठास होगी तो पराये भी अपने बन जायेंगे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन मे समाज सेविका डॉ, रजनी भंडारी ने कहा कि समाज सेवा भी देश सेवा है और यह किसी भी रूप मे की जा सकती है। पूरा विश्व एक परिवार है ,अत जाति पाँति, भाषा पन्थ में देश को कभी नहीं बांटे। थाना प्रभारी तारक सोनी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन वैश्विक समस्या है। अगर वायु प्रदूषण से निपटना है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए।
इस मौके पर गोयल एवेन्यू की और से संस्था अध्यक्ष मनीष मेहता का विशेष सम्मान शाल श्रीफल और साफ़ा पहनाकर किया गया। जय सिंह रघुवंशी, अर्जुन सिंह राजपूत,प्रकाश कजोड़िया, प्रवीण जोशी, महावीर मुंदडा, मंजू चतुर्वेदी, मनीष जैन, हर्ष जैन आदि को ट्राफी देकर सम्मानित किया ।अपने संबोधन मे समाज सेवी रामजी लाल शर्मा ने कहा कि अपना काम ईमानदारी और निष्ठा से करे परमात्मा सब देख रहा है। डॉ, अर्पण जैन, ने हिंदी भारत के भाल की बिंदी है। इस पर गर्व करे। पंडित आर के शुक्ला और आशीष तिवारी, संजीव शर्मा, राजीव शर्मा ने भी विचार रखे। अतिथि स्वागत पुष्प दुबे, राजेश नगर, प्रजयेश शुक्ला, सुभाष शुक्ला, वंदना शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण जोशी ने किया। आभार माना मनीष मेहता ने।