हैदर बना हरि नारायण… रुकैया बी बनी रुक्मणी

खजराना और मंदसौर के दर्जन भर मुस्लिम भाई बहनों ने सनातन धर्म अपनाया

Haider became Hari Narayan... Rukaiya Bi became Rukmani
Haider became Hari Narayan… Rukaiya Bi became Rukmani

इन्दोर देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला हिंदू सनातन धर्म को दर्जन भर मुस्लिम भाई बहनों ने अपनाया, बाकायदा पंडितों ने गोमूत्र – गंगाजल से शुद्धिकरण के पश्चात वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञ हवन भी किया।
सामाजिक कार्यकर्ता सेम पावरी ( पूर्व राज्य मंत्री), संतोष शर्मा ने बताया कि आज इंदौर में हिंदू धर्म और संस्कृति से प्रेम विचारधारा से अभिभूत होकर दर्जन भर मुस्लिम भाई बहनों ने सनातन संस्कृति को अपनाया है यह समस्त हिंदू समाज के लिए गौरव क्षण रहा है।

Haider became Hari Narayan... Rukaiya Bi became Rukmani
Haider became Hari Narayan… Rukaiya Bi became Rukmani

खजराना क्षेत्र में शनिवार दोपहर सनातन संस्कृति अपनाने वाले मुस्लिम भाई बहनों का पहले गोमूत्र और गंगाजल से शुद्ध स्नान कराकर नवीन वस्त्र प्रदान किए गए, तत्पश्चात पूजन हवन का आयोजन किया गया इसके बाद सभी ने भगवान खजराना गणेश के मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद इंदौर उज्जैन संभाग प्रांत प्रचारक खगेंद्र भार्गव, बस शर्मा मालवा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ,अभिषेक  उदेनिया इंदौर विभाग संगठन मंत्री ,अनिल  नायडू मालवा प्रांत विधी प्रमुख , प्रवीण  दरेकर बजरंग दल, इंदौर विभाग संयोजक जिला संयोजक लकी रघुवंशी,  जितेन्द्र जादौन,जितेन्द्र शर्मा जिला  मंत्री, राहुल पांडे जिला संयोजक,राजेश गोंड, आरती दिदी जायसवाल मालवा प्रांत मातृशक्ति प्रमुख,स्वामी मालवीय दुर्गावती इन्दौर विभाग  संयोजिका,दिपमाला कछावा, संध्या यादव पार्षद आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे