यंग नेशनल क्लब की शानदार जीत

इंदौर.यंग नेशनल क्लब ने स्वर्गीय अकबर अली क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में 201 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. लीग पद्धति से खेले जाने वाली इस स्पर्धा के उद्घाटन मैच में यंग नेशनल क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाएं मोहसिन खान ने सर्वाधिक 60 रन  मोइज खान ने 40 रन एवं परवेज कुरैशी ने 32 रन एवं मोहम्मद अशरफ खान ने 21 रनों का योगदान दिया. जवाब में रॉयल लीजेंड्स की पूरी टीम 5 ओवर चार गेंद में 18 रनों पर ऑल आउट हो गई .यंग नेशनल क्लब की ओर से मोहम्मद अशरफ खान और  जुहैर अहमद ने 5-5 विकेट लिएएक अन्य मैच में एडवोकेट 11 ने मालवा क्लब को 75 रनों से हराया