नेक्सॉन ईवी के प्री-फेसलिफ्ट यानी 2023 मॉडल पर शानदार डिस्काउंट

Great discount on pre-facelift i.e. 2023 model of Nexon EV
Great discount on pre-facelift i.e. 2023 model of Nexon EV

नई दिल्ली  टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी के प्री-फेसलिफ्ट यानी 2023 मॉडल पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। 2023 मॉडल के तहत नेक्सॉन ईवी प्राइम और नेक्सॉन ईवी मैक्स जैसे दो वेरिएंट हैं। नेक्सॉन ईवी प्राइम पर 2.3 लाख रुपये कैश डिस्काउंट और 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, यानी कुल 2.8 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा।

वहीं, नेक्सॉन ईवी मैक्स खरीदने वाले ग्राहक इस महीने 2.65 लाख रुपये कैश डिस्काउंट के साथ 50 हजार रुपये के अडिशनल एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे में कुल 3.15 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। टाटा नेक्सॉन ईवी के फेसलिफ्ट मॉडल पर ऑफर की बात करें तो इस साल मैन्युफैक्चर मॉडल पर किसी तरह का कैशबैक या एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहा है, लेकिन इसके पिछले साल तैयार मॉडल पर ग्रीन बोनस के तहत 50,000 रुपये का फायदा मिल सकता है। वहीं, 2024 मॉडल पर 20 हजार रुपये का ग्रीन बोनस मिल सकता है।

बता दें कि नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज जैसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है और इनकी रेंज 325 km से लेकर 465 किलोमीटर तक है। टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिर कार, यानी टियागो ईवी के 2023 मॉडल पर 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस और 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं, 2024 मॉडल पर 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस के साथ ही 10,000 रुपये का अडिशनल एक्सचेंज ऑफर का फायदा ले सकते हैं। टियागो ईवी को भी मीडियम और लॉन्ग रेंज जैसे दो वेरिएंट में बेचा जाता है। Nexon EV

बता दें कि इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए इस साल एक से बढ़कर एक खुशखबरी आ रही है। पहले तो एमजी मोटर इंडिया ने कॉमेट ईवी के दाम में कटौती की और साथ ही जेडएस ईवी का नया किफायती वेरिएंट लॉन्च किया, बाद में टाटा मोटर्स ने भी टियागो ईवी की कीमतों में कटौती कर दी। यही नहीं, टाटा मोटर्स अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, यानी नेक्सॉन ईवी पर भी शानदार डिस्काउंट दे रही है।

source – ems