ब्लैक मनी ट्रांसफर के लिए बैंक कर्मचारियों का फ्रॉड
जनधन खाते का लालच देकर खोले करंट अकॉउंट फिर किए लाखो के ट्रांजेक्शन
इंदौर।दो बैंक कर्मचारियों ने लोगो को जनधन खाता खोलने का लालच देकर उनके दस्तावेजों का उपयोग कर करंट अकॉउंट खोल लिए और इन खातों में खुद के मोबाइल नम्बर भी दर्ज करवा दिए ताकि ओटीपी का इस्तेमाल कर वे ट्रांजेक्शन कर सके जिसके बाद इन खातों से लाखों की ब्लैकमनी का लेनदेन किया गया।अब पुलिस ने दोनों बैंक कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। indore crime news
मल्हारगंज पुलिस ने आवेदक-हरिकृष्ण, रितिक जोड, सिद्धार्थ गौड व राजेश यादव की शिकायत पर इंड्सन्ड बैंक के कर्मचारी वरुण उर्फ यश विश्वकर्मा -निवासी साजन नगर, और मो. जुबेर खाँ के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक आवेदन जांच पर से एवं आवेदकगणों के कथन एवं बैंक स्टेटमेंट व ऑनलाईन खाता खोलने के फार्म से पाया गया कि बैंक कर्मचारी वरुण उर्फ यश विश्वकर्मा तथा मो.जुबेर खाँ के व्दारा आवेदकगणों के जन धन योजना के तहत खाता खोलने के लिये प्रलोभन देते हुये सेल्फ करंट खाता खोलकर उक्त बैंक खातों में लाखों की राशि का जमा होना एवं पुन:निकाला जाना इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से होना पाया गया है ।
Also Read – इन्दौर क्षेत्र में विकसित होगी मेट्रोपॉलिटन सिटी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इसके लिए आरोपियों ने खोले गए नए खातो में अपने मोबाइल नंबर जोड़ दिए गए जिससे असल खाता धारक को ट्रांजेक्शन की जानकारी न लग सके।आरोपियों द्वारा उक्त खाते साइबर फ्रॉड और ब्लैक मनी के लेनदेन के लिए इस्तेमाल किये गए।
नशे के लिए सिर फोड़ा
इंदौर। अहिरखेड़ी में रहने वाले सूरज पिता राम प्रसाद मैं पुलिस को बताया कि क्षेत्र में रहने वाले अशोक पवार ने गांजा पीने के लिए 100 रुपए मांगे नहीं दिए तो उसके सिर पर सरिया मार दिया ।और धमकी देकर भाग गया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।
पांच गंजेड़ी धराएं – पलासिया पुलिस ने गांजा पीते हुए कमल पिता सीताराम भारत पिता हेमंत धर्मेंद्र पिता रमेश चंद्र और दो अन्य को गिरफ्तार किया है सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है।