इंदौर में मिला उड़ने वाला सांप
रात के अंधेर में चमकता है-रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
इंदौर। इंदौर शहर में एक उड़ने वाला सांप पकड़ में आया है, जी हां ये सुनने में अचरज जरूर होगा, परन्तु ये सत्य है इंदौर शहर में एक उड़ने वाला सांप इंदौर के लाबरिया भेरू क्षेत्र के एक मकान की तीसरी मंजिल पर मिला, जिसे रेसक्यू कर जंगल मे वापस छोड़ा गया। flying snake found in indore
जानकारी के अनुसार वेह सांप पेड़ों पर रहने के साथ दूसरे पेड़ पर छलांग लगाकर ही जाता है, इसलिए इस सांप को कई लोग उड़ने वाले सांप के नाम से भी बुलाते हैं।
लाबरिया भेरु एक मकान में की तीसरी मंजिल पर सांप को रेस्क्यू किया गया। यहां रहने वाला परिवार लकड़ी मंडी से जलाऊ लकड़ी लेकर आया था।
Also Read – गजब: 2000 का नोट चलाने के नये-नये तरीके अपना रहे इंदौर के व्यापारी
उसी जलाऊ लकड़ी के थैले में सांप मंडी से उनके घर पर आ गया और उनको अचानक दिखाई दिया, जिसके बाद सांप पकड़ने वाले महेंद्र श्रीवास्तव को बुलाया गया। flying snake found in indore
महेंद्र भी सांप को देखने के बाद अचरज में पड़ गए, क्योंकि यह सांप जंगली इलाके में पाया जाता है।
स्नेक कैचर महिंद्र की मानें तो इस सांप के ऊपर लगी स्किन रेडियम की तरह चमकती है। रात के अंधेरे में यह साफ चमकीला दिखाई देता है और इस सांप को उड़ने वाला सांप भी कहा जाता है।
इस सांप को पकड़ने के बाद पहले इसको गर्मी से राहत दिलाने के लिए पानी पिलाया गया और नहलाकर कैचर महेंद्र इसको जंगल में छोड़ आए।
Posted By – Kamlesh