महायुद्ध की आशंका, गाजा में घुसी इजरायली सेना

Fear of great war, Israeli army entered Gaza

तेल अवीव। इजरायल और हमास युद्ध के हर नए दिन के साथ पूरी दुनिया के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है. अभी तक इजरायल को अमेरिका के साथ-साथ फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी जैसे मुल्क का समर्थन है जबकि गाजा के पक्ष में ईरान और रूस जैसे देश लामबंद होने लगे हैं. इस बीच इजरायल ने प्रण लिया है कि वह हमास को नेस्तनाबूद किए बिना नहीं रुकेगा। इजराइल के टैंक पूर्वी गजा में घुसना शुरू हो गए हैं। यहां बमबारी भी की जा रही है।

दूसरी ओर लाखों लोगों ने हमले के भय से अपने घर छोड़ना शुरू कर दिए हैं। सवाल उठ रहा है कि इन्हेंं जाना कहां है। इजराइल अब पट्टी को पूरी तरह तबाह करने में जुट गया है। इजराइल के हमले लेबनान में भी शुरू हो गए हंै। अगले 48 घंटे में भारी तबाही की चेतावनी दी गई है।

इजरायल और हमास का युद्ध अब जमीनी आक्रमण की तरफ बढ़ रहा है। अगर इजरायल के टैंक गाजा में घुसते हैं तो क्या होगा? हमास के साथ-साथ लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी इजरायल के खिलाफ खड़ा हो गया है। इजरायल में नेतन्याहू की पार्टी की एक सांसद ने गाजा के खिलाफ सीधे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की बात कही है। इस जंग में अब ईरान ने इजरायल को सीधी चेतावनी दे दी है कि अगर गाजा पर इसी तरह बमबारी जारी रही तो युद्ध के कई मोर्चे खुल सकते हैं। इस तरह ईरान ने खुले शब्दों में इजरायल को महायुद्ध की धमकी दे दी है।

Also Read – 10 मिनट के अंदर एक लीटर स्ट्रॉन्ग शराब पी डाली!

दूसरी ओर रूस और चीन सहित कई देशों ने फिलिस्तीन के साथ मानवीय दृष्टिकोण रखने को कहा है। दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र ने भी इजराइल को कहा है कि वह युद्ध के नियमों का पालन करे। एक साथ लाखों लोगों को हटाया जाना संभव नहीं है। सबसे पहले पानी और अन्य व्यवस्था की जाए।

इस्राइली सेना ने गाजा में आतंकी समूह हमास के खिलाफ जमीनी कार्रवाई कर रही है। इस्राइली सेना की छापेमारी के बाद फलस्तीनियों ने अपने घरों को छोड़ दिया है। जमीनी कार्रवाई शुरू करने से पहले ही इस्राइली सेना ने सभी 11 लाख फलस्तीनियों को 24 घंटे के भीतर गाजा शहर खाली करने का आदेश दिया था। दूसरी तरफ, हमास ने लोगों से घरों में ही बने रहने को कहा है। मस्जिदों से भी फलस्तीनियों से घर नहीं छोड़ने का आह्वान किया गया।

गाड़ियों से भाग रहे फलस्तीनी… : इस्राइल की चेतावनी के बाद शुक्रवार देर शाम से बड़ी संख्या में फलस्तीनी गाजा शहर और उत्तरी गाजा क्षेत्र को छोड़कर दक्षिण की तरफ जाने लगे हैं। कारों, ट्रकों और यहां तक कि गधा गाड़ियों पर भी लोग कंबल और खाने-पीने के सामान और अन्य जरूरी वस्तुओं के साथ गाजा शहर की मुख्य सड़क से बाहर निकलते दिखाई दिए।

Source By – DD