चार्जिंग करते ई-बाइक में विस्फोट; 11 साल की बच्ची की मौत, 2 घायल

Explosion in e-bike while charging
Explosion in e-bike while charging

रतलाम. ई-बाइक में चार्जिंग के दौरान शनिवार रात विस्फोट से घर में आग लग गई। हादसे में 11 साल की बच्ची की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दुर्घटना पीएंडटी कॉलोनी में रात 2:30 बजे भागवत मोरे के घर हुई। छुट्टियां मनाने आई नातिन अंतरा चौधरी की मौत हो गई। हादसे में भागवत मोरे और उनकी पोती लावण्या (12) झुलस गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

चश्मदीद सुनील महावर ने बताया, मोरे परिवार के पड़ोसी इमरान ने फोन कर विस्फोट की जानकारी दी। वे तुरंत पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया। लपटे घर से बाहर निकल रही थी। अंदर लोगों को ढूंढा और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पोर्च में एक स्कूटर और ई-बाइक रखे थे। विस्फोट से दूसरे पेट्रोल वाहन ने आग पकड़ ली। इससे हादसा और विकराल हो गया। मोरे के दामाद अनिल चौधरी के अनुसार, रात 12 बजे ई-बाइक की बैटरी चार्जिंग पर लगाई थी। इसे दो दिन पहले ही सुधरवाकर लाए थे। चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।

Also Read – Big News: ओयो के होटलों में अब अविवाहित जोड़ों को नहीं मिलेगा कमरा

आग से घर का सामान भी खाक हो गया।

महासमुंद: 27 जनवरी महासमुंद में 60 लाख की चलती ईवी कार में आग। 4 कूदकर बच पाए।

ग्वालियर: 9 मई को पड़ाव क्षेत्र के स्कूल में समर कैंप के दौरान खड़ी ई-बाइक में आग, भगदड़।

इंदौर: 29 अगस्त?इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम में आग, कमर्शियल बिल्डिंग में 2500 लोग फंसे।

देवास: 12 सितंबर चलती इलेक्ट्रिक कार में आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान।

बेंगलूरु: 19 नवंबर राजाजीनगर में इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम में आग, महिला कर्मचारी की मौत।

source – patrika