डॉ. मोहन सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

Dr. Mohan Sarkar took a big decision


भोपाल। प्रदेश की डॉ. मोहन यादव (mohan yadav) सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेकर प्रदेश के 407 निकायों के लिए 99 करोड़ 79 लाख रुपये की राशि कोषालय से आहरित करने की अनुमति दे दी है। यह अनुमति वित्त विभाग की ओर से दी गई है।

मध्य प्रदेश नगरीय विकास विभाग के 407 निकाय पंजीयन एवं मुद्रांक शुल्क में 99 करोड़ 79 लाख रुपए की राशि कोषालय से आहरण कर सकेंगे। बता दें कि नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्थानीय निकायों को वित्तीय दिक्कतों को देखते हुए पूर्व में विन विभाग के अधिकारियों से चचर्चा की थी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग आयुक्त भरत यादव ने बताया कि संबंधित निकाय अब कोषालय से आहरित होने वाली राशि से बुनियादी सुविधाओं के साथ सभी आवश्यक कार्य कर सकेंगे। यह राशि निकायों के लिए आवंटित की गई है। इस राशि से नगरीय क्षेत्र में विकास कर सकेंगे।

  • source – MPINFO