नव जागृति महिला मंडल पोरवाल समाज इंदौर का दीपावली मिलन समारोह संपन्न
जय श्री कृष्णा नव जागृति महिला मंडल पोरवाल समाज इंदौर का दीपावली मिलन समारोह सुधा मेहता की अध्यक्षता में श्रीजी वाटिका में सुस्वाद भोजन और सआनंद के साथ संपन्न हुआ समारोह का कार्यक्रम बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी मेंबर को बहुत-बहुत बधाई आगे भी इसी तरह कार्यक्रम करते रहेंगे राधा कृष्ण के रूप में कविता भाभी सपना भाभी ने सभी का मन मोह लिया रेखा घटिया ने भी पान खिलाकर सभी का मुंह मीठा किया और हेमलता भाभी ने गोदान करके पुण्य कमाया सभी ने बहुत ही अच्छा एंजॉय किया porwal samaj indore