आफत की बारिश, कई लापता, 20 हजार करोड़ का नुकसान

Disaster rain, many missing, loss of Rs 20 thousand crores
Disaster rain, many missing, loss of Rs 20 thousand crores

नई दिल्ली। पहाड़ों से मैदान तक भारी बारिश होने के कारण जल प्रलय की स्थिति बन गई है। अत्यधिक बारिश से त्रिपुरा के हालात बिगड़े हुए हैं। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं वहीं 20 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। दो लाख से ज्यादा लोगों ने राहत शिविरों में शरण ले रखी है। अगले 3 दिनों तक जोरदार बारिश का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ समेत कई जिलों में भारी बारिश हो रही है।

गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में आफत की बारिश हो रही है। मुंबई समेत पश्चिमी और मध्य महाराष्ट्र और गोवा में भी मूसलाधार बारिश हुई है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और इससे सटे पूर्वी राजस्थान पर बना दबाव गहरे दबाव में तब्दील हो गया है। इसके कारण दोनों राज्यों तथा गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। heavy rain

आईएमडी ने देर रात दो बजे जारी एक अपडेट में कहा कि उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और निकवर्ती पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के क्षेत्रों में पिछले एक हफ्ते से कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था, जो धीरे-धीरे अवदाब में बदल गया। यह धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम की दिशा में बढ़ते हुए 24 अगस्त तक राजस्थान और अरब सागर तक पहुंच गया। वहीं, 25 अगस्त को रात 11:30 बजे, गहरे दबाव का क्षेत्र राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ से 70 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था। अब इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढऩे की उम्मीद है, जो दक्षिण राजस्थान और गुजरात को प्रभावित करेगा। वहीं 29 अगस्त तक यह सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों तक पहुंच जाएगा। jordar barish

Also Read – इन्दौर क्षेत्र में विकसित होगी मेट्रोपॉलिटन सिटी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

वहीं, मौसम विभाग ने यह भी कहा कि एक और कम दबाव का क्षेत्र बांग्लादेश और उससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल पर स्थित है। अगले दो दिनों में इसके और तेज होने और गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और झारखंड की ओर बढऩे की संभावना है।

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 26 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने गुजरात के अलावा पश्चिमी राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा में सोमवार को अत्यधिक वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड़, उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को भारी बारिश को लेकर गुजरात के लिए रेड और राजस्थान व महाराष्ट्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।