पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे मंदसौर के दिलीप सेठिया

मंदसौर । जांगड़ा पोरवाल समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सतत सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में सहयोगी रहने वाले पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मंदसौर के युवा दिलीप सेठिया ने अपनी दावेदारी जताकर चुनाव मैदान में दस्तक दी है।

सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सेठिया बीते 25 सालों से भी अधिक समय से अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। साल 2003 में जब समाज के युवाओं को सामाजिक कार्यो से जोड़ने के उद्देश्य से पोरवाल युवा संगठन का गठन किया गया तब इसकी स्थापना में युवा दिलीप सेठिया का अहम योगदान रहा। उनकी दूरदृष्टि और सामाजिक विकास की सोच ने युवा संगठन को आकार दिया जिसका परिणाम है कि आज पोरवाल युवा संगठन अपने विशालतम स्वरूप में समाज के वरिष्ठ जनों के अनुभव का लाभ लेते हुए समाज के विकास में अपना योगदान दे रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिलीप सेठिया मन्दसौर के नेहरू बस स्टैंड पर अनुभव मोबाइल के नाम से व्यवसाय का सफल संचालन करने के साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र मेंभी सक्रिय हैं। समाज को एक नई दिशा देने वाले पोरवाल जागृति समाचार पत्र का विगत 14 वर्षों से प्रकाशन कर रहे हैं।
अपने व्यवसाय और पत्रकारिता के मिशन के साथ आप विभिन्न सामाजिक,धार्मिक सेवा और रचनात्मक कार्य करने वाली अनेक संस्थाओं से जुड़कर सामाजिक कार्य पूरी सक्रियता से कर रहे हैं। आप
पोरवाल समाज मन्दसौर के मीडिया प्रभारी है तथा विगत 14 वर्षों से मन्दसौर में आयोजित हो रहे वैवाहिक परिचय सम्मेलन में भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
मन्दसौर जिले में सेवा कार्यो में अग्रणी संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के जिलाध्यक्ष, सेवा और रचनात्मक कार्यो में अग्रणी वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के जिलां महामंत्री, मन्दसौर जिलां प्रेस क्लब में प्रचार मंत्री के दायित्व का सफल निर्वहन कर रहे हैं।

समाज के प्रत्येक व्यक्ति के दुःख-सुख में शामिल होकर सदैव जरूरत मंदो की मदद के लिए तैयार रहने वाले दिलीप सेठिया के मन मे पोरवाल युवा संगठन को और उचाईयों पर ले जाने किं कल्पना हैं।
उम्मीदवार दिलीप सेठिया ने बताया कि 21 वर्षो पहले पोरवाल युवा संगठन की नींव जिस उद्देश्य से रखी गई थी उसे और सार्थकता प्रदान करने के लक्ष्य के साथ चुनाव मैदान में उतरे है जिसमे समाज के प्रत्येक व्यक्ति का आशीर्वाद और प्यार उनकी प्रेरणा बनेगा। आपने सामाजिक बंधुओं से सहयोग का आव्हान किया।