सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में विकास को दी जाएगी गति

Development will be given impetus in the Super Corridor area
Development will be given impetus in the Super Corridor area

इंदौर इंदौर के सुपर कॉरिडोर क्षेत्र के विकास को नई गति प्रदान की जाएगी। इस क्षेत्र में इंदौर विकास प्राधिकरण और भूस्वामी मिलकर क्षेत्र को विकसित करेंगे। साथ ही क्षेत्र में सड़क, ‍बिजली, पानी, ड्रेनेज़ सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी जल्द ही विकास किया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में गार्डन भी विकसित किये जाएंगे।

यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा सुपर कॉरिडोर क्षेत्र के विकास को नई गति देने के संबंध में आयोजित बैठक में दी गई।

बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आर.पी. अहिरवार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और भूस्वामी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि सुपर कॉरिडोर क्षेत्र का आशा के अनुरूप अभी तक विकास नहीं हुआ है। क्षेत्र में अभी बहुत कार्य करने की जरूरत है। इस क्षेत्र में इंदौर विकास प्राधिकरण की तीन महत्वपूर्ण योजनाएं है।

Also Read – Breaking News: माणिक बाग ब्रिज के नीचे कब्जाधारीयो पर की रिमूव्हल की कार्यवाही

इनमें बड़ी संख्या में भूखंड है। इनमें से अधिकांश भूखंडों में ‍निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ है। उन्होंने आईडीए और प्लाटधारकों से कहा कि वे अपने-अपने भूखंडों पर शीघ्र निर्माण प्रारंभ करें।

निर्माण में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि क्षेत्र का सर्वे किया जाए, विकास संबंधी जो कार्य बचे है उन्हें शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि बिजली, सड़क, पानी आदि मूलभूत समस्याओं को शीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने प्लाटधारकों की समस्याओं को विस्तार से सुना और उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

source – proindore