Rail Accident:अस्पतालों में चीख-पुकार, अपनों की तलाश में भटक रहे लोग, हादसे की एकमात्र वजह डिरेलमेंट

घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश, शोक की लहर

rail accident
railway accident odisha

भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं। यह भीषण हादसा कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे हुआ।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। अधिकारी ने कहा ‎कि पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। उन्होंने बताया कि चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।

घटना के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपात बैठक बुलाकर हालात का जायजा लिया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा भी की है। भारत सरकार के सूत्रों से ‎मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के प‎रिजनों के ‎लिए मुआवजे का ऐलान भी ‎किया है।

पीएम मोदी ने बालेश्वर ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। पीएमओ के मुताबिक, मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा मिलेगा, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि बालेश्वर ट्रेन हादसे में अबतक 280 लोगों की मृत्यु हुई है, लगभग 900 लोग घायल हैं। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। बैठक में बताया ‎कि ओडिशा के बालासोर में दो यात्री ट्रेनों और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं।

Also Read – Big News: व्यावसायिक गैस सिलेंडर सस्ते, ई-स्कूटर महंगे

 गृह मंत्री अमित शाह ने  ट्वीट कर ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि एनडीआरएफ की टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है, और अन्य टीमें भी बचाव अभियान में शामिल होने के लिए दौड़ रही हैं। अमित शाह ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की हूं।

Rail Accident
railway accident odisha

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बालासोर में शुक्रवार को हुए दर्दनाक रेल हादसे के बाद राज्य में आज एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। दुर्घटना में 1000 से अ‎धिक लोगों के घायल होने की सूचना है, उनका इलाज चल रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ, ओडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं।

बालासोर ट्रेन हादसे के बाद भारतीय सेना को घायल नागरिक को निकालने और इलाज में मदद के लिए तैनात किया गया है। एंबुलेंस और सहायता सेवाओं के साथ सेना की मेडिकल और इंजीनियरिंग टीमों को पूर्वी कमान से तैनात किया गया है। टीमों को कई ठिकानों से भेजा गया है ताकि घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुंचा जा सके। Rail Accident

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन चेन्नई में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचे। जहां राज्य सरकार के अधिकारी बालासोर ट्रेन दुर्घटना की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। स्टालिन ने स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में हालात का जायजा लिया। बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बाद बचाव के लिए एनडीआरएफ की 7, ओडीआरएएफ की 5 और दमकल की 24 यूनिट को लगाया गया है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस और स्वयंसेवक भी खोज और बचाव में अथक प्रयास कर रहे हैं। लगभग 200 एंबुलेंस तैनात की गईं हैं। 45 मोबाइल स्वास्थ्य दल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा करीब 50 और डॉक्टर इलाज में जुटे हैं। निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, निदेशक रक्त सुरक्षा, अतिरिक्त डीएमईटी और 3 अन्य अतिरिक्त निदेशक बालासोर में हैं, जो स्वास्थ्य टीमों का समन्वय कर रहे हैं। Rail Accident

रेलवे सूत्रों के मुताबिक बालासोर हादसे की एकमात्र वजह डिरेलमेंट है। वहां पर दो मेन लाइनें और दो लूप लाइनें थीं। मेन लाइन से कोरोमंडल एक्सप्रेस आ रही थी, वह डिरेल हुई और उसका एक हिस्सा लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराया और दूसरा हिस्सा दूसरी तरफ आ रही पैसेंजर ट्रेन से टकराया। Rail Accident कोरोमंडल एक्सप्रेस का पीछे का हिस्सा पैसेंजर ट्रेन से टकराया है और आगे का हिस्सा डिरेल होने के बाद गुड्स ट्रेन से टकराया है। इसकी वजह से ये हादसा हुआ। सूत्रों के मुताबिक अभी सिग्नल फेल होने की बात नहीं है और न ही कोई सीधी टक्कर हुई है।

 

Source – EMS