Cyber Advisory: ऑनलाईन ठगी की 9 शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर

क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कराये आवेदकों के 13 लाख 98 हजार 797 रूपये वापस।

✓ठगों द्वारा टास्क बेस ऑनलाइन वर्क एवं स्वयं को कस्टम/NCB/अधिकारी, LIC एजेंट तथा एयरटेल कंपनी का अधिकारी बताकर, ठगा था आवेदकों को ।

✓ठग द्वारा आवेदकों से बैंकिंग एवं निजी जानकारी प्राप्त कर किया था ऑनलाइन फ्रॉड।

✓क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित Cyber Helpline No. 704912-4445 पर प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर रिफंड कराये रुपए ।

इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है।

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदकों से फ्राड की शिकायत में संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की, जिसमे ज्ञात हुआ कि (1) आवेदिका तशबही निवासी इंदौर को सोशल मीडिया youtube पर फर्जी task बेस work from Home में अच्छी अर्निंग करने का लुभावना पेज दिखा, जिसके माध्यम से आवेदिका के द्वारा फर्जी वाट्सअप ग्रुप में ऐड होकर लोगो के फर्जी प्रॉफिट देखकर प्रभावित होते हुए youtube channel की रेटिंग बढ़ाने के लिए Likes और कमेंट्स करने जैसे फर्जी कार्य मिला, जिसमे आवेदिका के द्वारा स्मॉल अमाउंट में प्रॉफिट भी हुआ लालच में आकर आवेदिका में अपने फेडरल Bank खाते से ऑनलाइन 4,95,000/– रू इन्वेस्टमेंट के रूप में ठग के फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर ठगी का शिकार हुए जिसमे क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा तत्काल संबंधित बैंको से संपर्क कर आवेदिका के 4,95,000/– रू वापस रिफंड कराए।

(2). आवेदिका पूजा निवासी इंदौर को सोशल मीडिया youtube पर फर्जी task बेस work from Home में अच्छी अर्निंग करने का लुभावना पेज दिखा, जिसके माध्यम से आवेदिका के द्वारा लिंक के माध्यम से फर्जी वाट्सअप ग्रुप में ऐड होकर लोगो के फर्जी प्रॉफिट देखकर प्रभावित होते हुए, ई–कॉमर्स वेब साईट्स की रेटिंग बढ़ाने जैसे फर्जी कार्य मिला, जिसमे आवेदिका के द्वारा स्मॉल अमाउंट में प्रॉफिट भी हुआ लालच में आकर आवेदिका में अपने Bank खाते से ऑनलाइन 25,800/– रू इन्वेस्टमेंट के रूप में ठग के फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर ठगी का शिकार हुए जिसमे क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा तत्काल संबंधित बैंको से संपर्क कर आवेदिका के 25,800/– रू वापस रिफंड कराए।

(3). आवेदक विकास निवासी इंदौर को सोशल मीडिया youtube पर फर्जी task बेस work from Home में अच्छी अर्निंग करने का लुभावना पेज दिखा, जिसके माध्यम से आवेदक के द्वारा लिंक के माध्यम से फर्जी वाट्सअप ग्रुप में ऐड होकर लोगो के फर्जी प्रॉफिट देखकर प्रभावित होते हुए, ई–कॉमर्स वेब साईट्स की रेटिंग बढ़ाने जैसे फर्जी कार्य मिला, जिसमे आवेदक के द्वारा स्मॉल अमाउंट में प्रॉफिट भी हुआ लालच में आकर आवेदक में अपने Bank खाते से ऑनलाइन 25,000/– रू इन्वेस्टमेंट के रूप में ठग के फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर ठगी का शिकार हुए, जिसमे क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा तत्काल संबंधित बैंको से संपर्क कर आवेदक के 25,000/– रू वापस रिफंड कराए।

(4).आवेदक चंद्रपाल निवासी इंदौर ने Airtel कंपनी का रिचार्ज किया था उसके बाद ही ठग द्वारा आवेदक कॉल कर कहा की वह Airtel कंपनी का अधिकारी बोल रहा है और आवेदक के द्वारा रिचार्ज किए गए अमाउंट को कंपनी द्वारा वापस रिफंड किया जा रहा है, बोलकर OTP प्राप्त कर आवेदक के Axis बैंक खाते से 33,997/– रुपए ठगी की गई,जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर संबंधित axis bank से संपर्क कर आवेदक के ₹33,997/– सकुशल रिफंड कराएं।

(5).आवेदिका नीलू निवासी इंदौर को ठग द्वारा कॉल करके कहा की वह Lic पॉलिसी एजेंट बोल था है और आवेदिका की पॉलिसी अपडेट करने का झूठ बोलते हुए kotak Bank की डिटेल्स एवं otp प्राप्त कर, आवेदिका के kotak बैंक खाते से 48,000/– रुपए ठगी की गई,जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर संबंधित kotak Bank से संपर्क कर आवेदक के ₹48,000/– सकुशल रिफंड कराएं।

(6).आवेदिका आयशा निवासी इंदौर को सोशल मीडिया पर फर्जी task बेस work from Home में अच्छी अर्निंग करने का लुभावना पेज दिखा जिसके माध्यम से आवेदिका के द्वारा फर्जी टेलीग्राम ग्रुप में ऐड होकर लोगो के फर्जी प्रॉफिट देखकर प्रभावित होते हुए सोशल मीडिया pages की रेटिंग बढ़ाने के लिए Likes करने जैसे फर्जी कार्य मिला जिसमे आवेदिका के द्वारा स्मॉल अमाउंट में प्रॉफिट भी हुआ लालच में आकर आवेदिका में अपने SBI Bank खाते से ऑनलाइन 1,20,000/– रू इन्वेस्टमेंट के रूप में ठग के फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर ठगी का शिकार हुए जिसमे क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा तत्काल संबंधित बैंको से संपर्क कर आवेदिका के 1,20,000/– रू वापस रिफंड कराए।

(7).आवेदक आदित्य निवासी इंदौर को ठग द्वारा कॉल कर कहा की हम नारकोटिक्स एवं कस्टम अधिकारी बात कर रहे है और ठग द्वार आवेदक को कहा की कुछ संदिग्ध वस्तु हम मिली है जिसमे आपका आधारकार्ड मिला है बोलते हुए ब्लैकमेल किया, जिसके डर से आवेदक के द्वारा अपने PNB bank खाते से 2 लाख रुपए ठग के फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी हुई जिसमे क्राइम ब्रांच के द्वारा संबंधित बैंक से संपर्क कर आवेदक के 2 लाख रुपए सकुशल रिफंड कराए गए।

(8).आवेदिका सुहासनी निवासी इंदौर को ठग द्वारा कॉल कर कहा की हम NCB Mumbai से अधिकारी बात कर रहे है और ठग द्वार आवेदिका को कहा की कुछ संदिग्ध illegal पार्सल मिली है जिसमे आपका आधारकार्ड भी मिला है बोलते हुए ब्लैकमेल किया, जिसके डर से आवेदिका के द्वारा अपने HDFC or ICICI bank खाते से 2,95,883/– रुपए ठग के फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी के शिकार हुई, जिसमे क्राइम ब्रांच के द्वारा संबंधित बैंक से संपर्क कर आवेदक के 2,95,883/– रुपए सकुशल रिफंड कराए गए।

(9).आवेदिका भाग्यश्री निवासी इंदौर को ठग द्वारा कॉल कर कहा की हम NCB Mumbai से अधिकारी बात कर रहे है और ठग द्वार आवेदिका को कहा की कुछ संदिग्ध illegal पार्सल मिली है जिसमे आपका आधारकार्ड भी मिला है बोलते हुए ब्लैकमेल किया, जिसके डर से आवेदिका के द्वारा अपने HDFC bank खाते से 1,56,376/– रुपए ठग के फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी के शिकार हुई, जिसमे क्राइम ब्रांच के द्वारा संबंधित बैंक से संपर्क कर आवेदक के 1,56,376/– रुपए सकुशल रिफंड कराए गए।

👉 आमजन को सूचित किया जाता है की अनजान व्यक्ति के फोन पर कुछ भी कहने पर कभी भी विश्वास न करें एवं अपनी बैंकिंग व निजी जानकारी साझा न करें अन्यथा आप भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते है। इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445 पर सूचित करे।