Crime: पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय  वाहन चोर गैग के आरोपियों को पकड़ा

Police caught the accused in an interstate vehicle theft gang
Police caught the accused in an interstate vehicle theft gang

इंदौर crime in indore शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह  एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न स्थानों से लगातार हो रही चार पहिया वाहनों की चोरी पर नियंत्रण लगाने एवं चोरी किए गए वाहनों की पतासी के लिए संबंध में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए थे अधिकारियों के आदेश के बाद पुलिस उपायुक्त जॉन 4 ऋषिकेश मीणा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त अनुभव जुनी इंदौर देवेंद्र सिंह धुर्वे एवं थाना प्रभारी जूनी इंदौर अनिल गुप्ता को गंभीरता से चोरी गई कारों की बरामदगी हेतु एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देशित किया गया था थाना जूनी इंदौर क्षेत्र अंतर्गत खातीवाला टैंक निवासी फरियादी मुफजल हुसैन पिता कुर्बान हुसैन की ईको काए  क्रमांक एमपी 09 WF 9234 एवं खातीवाला  टैंक इंदौर  फरियादी महेश प्रेमचंद की ईको कार  क्रमांक एम पी 09 CZ 5027 को अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी के जाने की घटना घटित होने पर थाना जूनी इंदौर अंतर्गत अज्ञात आरोपी गणों के विरुद्ध अपराधी प्रकरण पंजीकृत किया गया था  थाना जूनी इंदौर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपियों एवं वाहनों की  पतारसी करना प्रारंभ किया गया

इसी दौरान थाना आजाद नगर क्षेत्र अंतर्गत अरिहंत गैस गोदाऊन के पास एक कार क्रमांक एमपी 09 जेट डी 2094 एवं थाना एमआईजी क्षेत्र अंतर्गत बर्फानी धाम के पास एक  कार क्रमांक एमपी 09 WE 1175 भी अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी कर ली गई थी शहर में एक जैसी कारों की सिलसिले वार  चोरी की घटना पर पुलिस कमिश्नर इंदौर एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सहित अनिवारिश अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया जाकर प्रभावी कार्रवाई हेतु थाना जुनी प्रभारी जूनी इंदौर अनिल गुप्ता को निर्देशित किया निरीक्षक साहब ने इन घटनाओं की पतारसी के लिए   एक टीम का गठन किया था जो चोरी हुए वाहनों की और आरोपियों की तलाश करते हुए घटनास्थल सहित संबंधित स्थान  400 से अधिक सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया था  तकनीकी साक्ष्य सहित मुखबिरों को सूचना सक्रिय किया गया indore police

Also Read – मंदसौर की गैंग के 08 आरोपी, क्राईम ब्रांच पुलिस की में गिरफ्तार 

जिस पर थाना जूनी इंदौर पुलिस टीम को मुखबीर से सटीक जानकारी प्राप्त होने पर दिनांक 23 12.2024 को शालीमार गार्डन के पास एक कार को बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश में कुछ लोग  घूम रहे हैं खुफिया  तंत्र से मिली जानकारी के तुरंत पुलिस टीम ने वहां पर छापा मारा और वहां से आरोपी नईम उर्फ़ नवाब अपिता सलीम खान उम्र 40 साल निवासी सिकंदराबाद कॉलोनी खजराना इंदौर इकरार पिता शफात हुसैन उम्र 55 साल निवासी अहमदनगर खजराना इंदौर को गिरफ्तार करके सख्ती से पूछताछ किए जाने पर इंदौर में चोरी की गई कारों को हाजी अब्बास शाह पिता गफूर शाह निवासी खजराना की डिमांड पर कारों की चोरी करना एवं नए ग्राहक को चोरी की कार  बेचना बताया गया हाजी अब्बास शाह यह सब अपने साथी नईम  इकरार हुसैन निवासी खजराना के साथ मिलकर कारों की चोरी कर राज्य के बाहर गुजरात में बेचे जाने की योजना थी ।पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए

वाहन चोर पर पूर्व में भी थाना हीरानगर में वर्ष 2019 में एवं घटाबिल्लौद जिला धार में वाहन चोरी की अपराध में गिरफ्तार हो चुके हैं चोरी के वाहन खरीदने वाले गुलरेज शेख  पिता जहांगीर शेख निवासी नंदनवन कॉलोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर चुराए गए वाहनों की बरामदगी की जा रही है गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अभी तक पुलिस ने चार ईको कार एवं एक वेगन कार बरामद की गई है बरामद किए गए  वाहनों की कीमत करीब 20 लाख रुपए है आरोपियों से और भी वाहनों की बरामदगी  हेतु आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जा रहा है एवं फरार आरोपी हाजी अब्बास तलाश की जा रही है उसकी गिरफ्तारी होने पर और भी चोरी हुए वाहनों की बरामदगी की आशंका है  उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जूनी इंदौर अनिल कुमार गुप्ता  सतीश गर्ग राजू ठाकरे मुकेश गायकवाड विजय कुशवाहा रामप्रसाद बने ,श्याम मालवीय योगेश जाट कुंदन चौहान त्रिलोक सिंह रामकेश दागी की सराहनीय भूमिका रही।