Crime News: अवैध शराब, गाड़ी के साथ युवक गिरफ्तार

Youth arrested with illegal liquor and vehicle
Youth arrested with illegal liquor and vehicle

इंदौर। अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग ने भोलाराम उस्ताद मार्ग से एक युवक को गिरफ्तार किया है। स्कूटी पर दो झोले में 60 बॉटल देसी और 12 बॉटल विदेशी शराब ले जाई जा रही है। Crime News

अधिकारियों ने जांच कर प्रकरण दर्ज किया है। शराब की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। आबकारी कंट्रोल रुम के प्रभारी राजीव मुदगल, एडीईओ राजीव प्रसाद द्विवेदी के मार्गदर्शन में वृत्त बंबई बाजार द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की गई। Crime News

Also Read – Horoscope: कैसा रहेगा 2024 का राशिफल, इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

इसी क्रम में सूचना मिलने पर आबकारी वृत्त बंबई बाजार के आबकारी उपनिरीक्षक प्रियंका शर्मा गौतम द्वारा भोलाराम उस्ताद मार्ग से टीवीएस आई क्यू यू 3 ई एमपी 09र्ं 8578 पर 2 झोले में 60 बॉटल और गाड़ी की डिक्की में 12 बॉटल विदेशी मदिरा कुल 72 बोटल विदेशी मदिरा (मात्रा 54 बल्क लीटर) और दोपहिया वाहन जब्त किया गया।

आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जप्त शराब जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 44280/- रु है। और जप्त वाहन का मूल्य 155000/- है। उक्त कार्यवाही में मनोज खरे, एलन बघेल, मोहित काछवाहै शामिल रहे।