Crime News Indore: बस का इंतजार कर रही महिला के पास से मोबाइल छीन कर भागा बदमाश
यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम ने दौड़कर पकड़ा
आरोपी को थाने के सुपुर्द कर,महिला को वापस लौटाया मोबाइल।
महिला ने रोते हुए घटना बताई और मोबाइल मिलने पर पुलिसकर्मियों को दिया धन्यवाद।
आज दिनांक 15 मई 2023 को नवलखा चौराहे पर रुक्मणिबाई जो कि नवलखा चौराहे पर पालदा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला के पास से मोबाइल लूट कर भाग गया। महिला द्वारा शोर मचाने पर सूबेदार सुमित बिलोनिया एवं टीम द्वारा देखकर मोबाइल लूट कर भागने वाले व्यक्ति के पीछे दौड़ कर अग्रसेन चौराहा की तरफ होटल आशीर्वाद के सामने से पकड़ा।
आरोपी को अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना संयोगितागंज के सुपुर्द कर दिया। महिला ने रोते हुए पुलिसकर्मियों को घटना बताई किस प्रकार वह बदमाश उनका मोबाइल लें कर भगा था। सुरक्षित मोबाइल मिलने पर उन्होनें इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम को आशीर्वाद देते हुए धन्यवाद कहा। Crime News Indore
कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दूसरो को भी सुरक्षित रखें।