Crime News: सरकारी शिक्षिका से चेन लूटने वाले दोनों बदमाश गिरफ्तार

Both criminals who robbed chain from government teacher arrested
Both criminals who robbed chain from government teacher arrested

इंदौर  बेटे के साथ दो पहिया वाहन पर जा रही सरकारी स्कूल की शिक्षिका से सोने की चेन लूटने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर को फरियादी ललित साहनी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह सरकारी स्कूल में शिक्षिका है और बेटे गौरव के साथ स्कूटी पर निपानिया चौराहे से अपने घर जा रही थी तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और उसके गले से सोने की छीनकर ले गए। लसूडिया पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।

Also Read – अनमैरिड युवतियों की डिलेवरी कराकर बेच देती थी

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और मूकबीर की सूचना के आधार पर न्यू लोहा मंडी स्थित पावर हाउस के पास से रुपेश जोशी निवासी सिंगापुर ग्रीन व्यू कॉलोनी और कुलदीप सिंह कर्णावत 20 साल निवासी फिनिक्स टाउनशिप लसूडिया को पकड़ा। crime news

पुलिस से बचने के लिए आरोपी मोटरसाइकिल से भेज जिससे गिरने से कुलदीप के दाहिने हाथ में तथा रूपेश को दाहिने पैर में चोट आई। आरोपियों से लूटी गई चेन बरामद कर ली है। दोनों से पूछताछ की जा रही है और भी वारदातों की जानकारी मिलने की संभावना है।