क्रिकेटरों ने भी जमकर होली खेली

क्रिकेटरों ने भी जमकर होली खेली। युवराज सिंह को रंग लगवाना पसंद नहीं है, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने युवराज के कमरे में घसुकर उन्हें रंग से नहला दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सचिन पिचकारी लेकर युवराज सिंह के कमरे में जाते हैं और उन्हें रंग से तरबतर कर देते। इस दौरान सचिन के साथ कई और खिलाड़ी भी थे। सचिन ने युवराज के साथ वाली हरकत अंबाती रायुडू के साथ भी दोहराई। उन्होंने रायुडू को भी रंग से नहला दिया।
यह वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। अब सचिन तेंदुलकर कैसे बच सकते थे। उन्हें भी युसूफ पठान ने अपना शिकार बनाया। वीडियो में एक जगह पर सचिन जब पिचकारी में रंग भर रहे थे तब युसूफ पठान एक बाल्टी पानी लेकर आए और सचिन को नहला दिया। वीडियो में दिखाई दे रहे कुछ और लोग युसूफ पठान पर पिचकारी से रंगों डाल रहे हैं। यह पूरी घटना इंडिया मास्टर्स लीग के अगले दिन की सुबह हुई। Cricketers also played Holi