राधिका पैलेस पर अवैध निर्माण पर निगम का चला बुलडोजर
indore आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर झोन क्रमांक 8 वार्ड 37 के अंतर्गत प्लॉट नंबर 52, 53 राधिका पैलेस पर लगभग 4 हजार स्क्वायर फीट में निर्माण किया गया था जिसमें 2200 फीट का अवैध निर्माण होने पर निगम द्वारा आज तोड़ने की कार्रवाई की गई। इस बहु मंजिला भवन को दो आवासीय प्लाटों के ऊपर कमर्शियल उपभोग के लिए बना लिया गया था। जहां पर एक बैंक एचडीएफसी की चल रही थी तथा वहीं पर एक जिम का संचालन भी हो रहा था काफी समय से नगर निगम को इस अवैध निर्माण की शिकायत मिल रही थी तथा नगर निगम ने निर्माण को रोकने के लिए उसे कई बार नोटिस भी दिए गए थे लेकिन भवन निर्माता ने उस नोटिस को अनदेखी करके निर्माण का कार्य चालू रखा जहां पर आज आयुक्त महोदय के आदेश के बाद इस बिल्डिंग का अवैध निर्माण अल सुबह ही तोड़ दिया गया।