गोयल एवेन्यू में  निगम की रिमूवल कार्यवाही  स्वीकृत नक्शे के विपरीत किया जा रहा था निर्माण 

इंदौर आयुक्त  शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है इसी अनुक्रम में भवन अधिकारी शिवराज यादव ने बताया कि जोन 22 वार्ड 36 अंतर्गत प्लॉट नंबर 238 गोयल एवेन्यू  पर किशोर पाटीदार द्वारा स्वीकृत नक्शे के विपरीत एक प्लॉट पर दो मकानों का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी शिकायत क्षेत्रीय रह वासियों द्वारा आयुक्त महोदय से जनसुनवाई में की गई थी आयुक्त महोदय द्वारा क्षेत्रीय भवन अधिकारी को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था ।नोटिस कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत भी निर्माण करता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाने और निर्माण कार्य नहीं रोकने परआज रिमूवल कार्रवाई की गई।कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त रिमूवल  लता अग्रवाल , भवन अधिकारी  शिवराज सिंह यादव, भवन निरीक्षक हिमांशु ताम्रकार ,रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याने एवं बड़ी संख्या में रिमूवल एवं पुलिस का हमला उपस्थित रहा।