Chhatarpur News: मैक्सी पहनकर करता था चोरी

छतरपुर. चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महोबा जिले का आदतन चोर शेख आजाद महिलाओं की तरह मैक्सी पहनकर दुकानों में चोरी करता था।

29 मार्च की रात भाई इरफान के साथ बिजावर में दूध डेयरी में चोरी कर रहा था, तभी दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस भी फुटेज देख हैरान रह गई। दो दिन की तलाशी के बाद चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया, सुबह 4 बजे चोरी करने निकलता तो कोई टोकता नहीं था।

Also Read – indore crime: मादक पदार्थ तस्कर क्राइम ब्रांच गिरफ़्त में

रूप बदलने से पहचान नहीं हो पाती थी। 29 मार्च की सुबह 3:50 बजे बिजावर थाना क्षेत्र में गुलगंज रोड स्थित दूध डेयरी में चोरी हुई। संचालक को सुबह पता चला। तब सीसीटीवी फुटेज में खुलासा हुआ।

Source – patrika