भिक्षा वृत्ति में लगे बच्चों की जानकारी देने वाले नागरिकों को नगद ईनाम
बाल भिक्षा वृत्ति में लिप्त बच्चों की सूचना देने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9691729017 जारी
इंदौर को बाल भिक्षुकों से पूरी तरह मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को और अधिक प्रभावी और गति देने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। निर्णय लिया गया है कि इंदौर में भिक्षा वृत्ति में लगे बच्चों की जानकारी देने वाले नागरिकों को नगद ईनाम दिया जायेगा। बाल भिक्षा वृत्ति में लिप्त बच्चों की सूचना देने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9691729017 जारी किया गया है। बाल भिक्षा वृत्ति की चौराहों पर निगरानी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी की जाएगी।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टर कार्यालय में टीएल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल, श्री रोशन राय तथा श्री राजेंद्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि जारी किये जाने वाले व्हाट्सएप नम्बर के माध्यम से कोई भी नागरिक फोटो और लोकेशन सहित बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी दे सकते हैं। जानकारी सही पाए जाने पर संबंधित नागरिक को एक हजार रूपये का इनाम भी दिया जाएगा।
Also read –मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मंत्री श्री सिलावट के साथ किसानों ने की भेंट
साथ ही एक से अधिक बार प्रमाणिक सूचना देने वाले नागरिकों को अलग से भी सम्मानित किया जायेगा। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चौराहों पर बाल भिक्षा वृत्ति पर निगरानी रखी जाएगी। बताया गया कि इसके लिए एआईसीटीएसएल और पुलिस कंट्रोल रूम में महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी बैठकर निगरानी रखेंगे। बाल भिक्षा वृत्ति दिखाई देने पर रेस्क्यू दल को उनके द्वारा सूचना दी जाएगी। दल तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू का कार्य करेंगे। दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। बताया गया कि अभी तक बच्चों से भिक्षा वृत्ति कराने पर तीन दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है। अभियान के तहत 17 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है। यह अभियान निरन्तर जारी है।
कलेक्टर कार्यालय मे मंगलवार से मिडिएशन की व्यवस्था
बैठक में बताया गया कि कलेक्टर कार्यालय में कक्ष क्रमांक जी-12 में मिडिएशन के लिए व्यवस्था की जा रही है। इसमें विभिन्न मिडिएटरों द्वारा इंदौर जिले के ऐसे समस्त आवेदन/प्रकरण जो उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय के समक्ष में दर्ज किये जाने योग्य है, उनके निराकरण हेतु मध्यस्थता की जायेगी। मध्यस्थता की यह कार्यवाही 20 फरवरी मंगलवार से प्रारंभ होगी।
पेयजल आपूर्ति सतत् बनाये रखने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने इंदौर जिले में आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के कार्यों को शीघ्र गति से पूर्ण करें। वे यह सुनिश्चित करें कि ग्रीष्म काल में जिले में किसी भी तरह की पेयजल संबंधी समस्या नहीं आये। पेयजल आपूर्ति सतत् बनाई रखी जाये। जिले में पेयजल आपूर्ति पर सतत् निगरानी रखी जाये।
source – mpinfo