बैल को जिंदा मुर्गा खिलाने का मामला सामने आया
एक यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज
चेन्नई । तमिलनाडु में जल्लीकट्टू उत्साव में भाग लेने वाले बैल को जिंदा मुर्गा खिलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सालेम जिले के एक यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज किया है। यूट्यूबर ने पिछले साल दिसंबर में वीडियो पोस्ट किया था। इसमें तीन लोग बैल को पकड़े हुए हैं, और जबरन जिंदा मुर्गा खिलाया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद यूट्यूबर रघु के खिलाफ एक्शन लिया गया है। पीपल फॉर कैटल इन इंडिया संस्थापक अरुण प्रसन्ना ने वीडियो को शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। Case of feeding live cock to bull came to light
Also Read – एमपी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही