Breaking News: माणिक बाग ब्रिज के नीचे कब्जाधारीयो पर की रिमूव्हल की कार्यवाही

Removal proceedings against encroachers under Manik Bagh Bridge
Removal proceedings against encroachers under Manik Bagh Bridge

Indore: आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार झोन क्रमांक 21 के अंतर्गत माणिक बाग ब्रिज के नीचे बोगदे व ब्रिज के पास अवैध रूप से निर्मित मैरिज गार्डन पर निगम द्वारा रिमुव्हल कार्यवाही करते हुए, अवैध निर्माण हटाया गया।

उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा झोन क्रमांक 21 के अंतर्गत माणिक बाग ब्रिज के आस-पास अवैध रूप से संचालित 50 से अधिक दुकानो के शेड हटाते हुए, 10 मटन दुकानो को सील करते हुए, 10 ट्रक सामग्री जब्त की गई। इसके साथ ही माणिकबाग ब्रिज के पास 7 हजार स्के.फीट में संचालित अवैध  मैरिज गार्डन पर रिमूव्हल कार्यवाही कर, शासकीय जमीन को मुक्त किया गया।

साथ ही माणिक बाग ब्रिज के बोगदे में अवैध रूप से बनाये गये गैरेज व पार्किंग पर भी रिमूव्हल कार्यवाही की गई, इस पर आयुक्त वर्मा के निर्देश पर उक्त स्थान पर नागरिको की सुविधा हेतु हॉकर्स झोन का निर्माण करने व शेष स्थान पर निगम का स्टोर बनाने के निर्देश दिये गये। इस कार्यवाही पर क्षेत्रीय नागरिको व व्यापारियों द्वारा निगम की टीम की प्रशंसा की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, सुनिल जादौन, रिमूव्हल सहायक बबलु कल्याणे, 125 से अधिक निगम रिमूव्हल अमला व पुलिस बल भी उपस्थित थे।