Bollywood Update: अब सीता का ‎किरदार जाह्नवी ‎कपूर निभाएंगी

Now Jhanvi Kapoor will play the role of Sita

Now Jhanvi Kapoor will play the role of Sita
Now Jhanvi Kapoor will play the role of Sita

नीतेश तिवारी की रामायण में ‎किरदार ‎निभाने वाले ‎सितारों में बदलाव की खबरें आ रही हैं। अब सीता का ‎किरदार जाह्नवी ‎कपूर (Jhanvi Kapoor )निभाएंगी। उनकी रामायाण लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। किरदारों के लिए सितारों का चयन इस फिल्म को बड़े बजट की फिल्म के रूप में पेश करता आ रहा है। पहले समाचार आए थे कि फिल्म में रणबीर कपूर राम का, यश रावण का, विजय सेतुपति विभीषण का और सनी देओल हनुमान का रोल प्ले करेंगे।

Now Jhanvi Kapoor will play the role of Sita

वहीं सीता (sita) के किरदार के लिए दक्षिण भारत की बेहतरीन अभिनेत्री सई पल्लवी के नाम की चर्चा हो रही थी। लेकिन अब सीता के रोल के लिए सई पल्लवी के स्थान पर जाह्नवी कपूर को फाइनल किया गया है। बता दें ‎कि जाह्नवी कपूर इससे पहले नीतेश तिवारी के निर्देशन में बनी ‎फिल्म बवाल में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन नजर आए थे। रणबीर कपूर रामायण (ramayan) की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। वह राम के रोल में हैं।

Also Read – Bollywood: आमिर खान की बेटी आइरा खान सात फेरे लेने वाली हैं

असल में दर्शकों में सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट हनुमान के रोल को लेकर है। अब सनी देओल इस रोल में होंगे जब‎कि सीता के रोल पर जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor )अपना अ‎‎भिनय ‎दिखाएंगी। जानकारी के मुताबिक, जाह्नवी (Jhanvi Kapoor )ने नीतेश के साथ बवाल में काम किया है और उन्हें लगता है कि वह सीता के रोल में फिट बैठेंगी। हालां‎‎कि आदिपुरुष के बुरी तरह से पिटने के बाद से नीतेश तिवारी की रामायण सुर्खियों में है। फिल्म से जुड़े कई अपडेट्स भी चर्चाएं हो रही हैं।

soruce – ems