Bollywood: सनी लियोनी ने अपने दो कान्स लुक की कुछ शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की
७६वें कान्स फिल्म फेस्टिवल २०२३ में इस साल बॉलीवुड की कई खूबसूरत हसीनाओं ने अपना डेब्यू किया है। अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस सनी लियोनी का भी नाम शामिल हो गया है। जिन्होंने हाल ही में अपने कान्स लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सनी लियोनी ने किया कान्स में डेब्यू सनी लियोनी ने अपने दो कान्स लुक की कुछ शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
इनमें से पहले लुक में सनी ने डिजाइन मारिया कोखिया का डिजाइन किया हुआ एक वन साइड शोल्डर ग्रीन गाउन पहना था। अपने इस लुक को सनी ने खुले बालों, कानों में छोटे से टोप्स और लाइट मेकअप के साथ पूरा किया था। साथ ही मैचिंग हील सनी के इस लुक और भी स्टाइलिश बना रही है। वहीं अपने दूसरे लुक की तस्वीरें सनी ने कुछ देर पहले ही शेयर की हैं। sunny leone instagram
सनी का ये लुक भी काफी कमाल लग रहा है। उन्होंने ब्लैक फ्रील क्रॉप टॉप को व्हाइट पैंट के साथ कैरी किया है। इस लुक में सनी ने अपने बालों को स्ट्रेट रखा है। उनका मेकअप भी काफी सेटल है। सनी की ये तस्वीरें फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और कमेंट में उनकी तारीफ भी करते दिखाई दिए हैं।
Source – DD