Bollywood: यारियां 2के प्रमोशन के लिए इंदौर में आए बॉलीवुड के सितारे

Bollywood stars came to Indore for the promotion of Yaariyan 2
इंदौर। यारियां 2 फिल्म की स्टार कास्ट आज इंदौर आई। इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पूरी और मिजान जाफरी ने अपने इंदौर दौरे के दौरान जहां 56 दुकान पर इंदौरी चटकारो के मजे लिए वही डांसिंग कॉप के साथ भी डांस किया।

Also Read – चंद्रमुखी 2 की आय ढलान पर

यारियां 2 फिल्म के प्रमोशन के लिए मुख्य किरदार निभा रहे ही दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पुरी, और मिजान जाफरी ने मीडिया से चर्चा के दौरान इस फिल्म की कहानी और इसमें  अपने कैरेक्टर के बारे में बात की। Yaariyan 2