रक्तदान महादान- भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ बालाराम गुप्ता का हुआ सम्मान

State of art model BLOOD centre MY hospial & Department of transfusion medicine द्वारा M Y सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज दिनांक 9 मार्च शनिवार को इंदौर के ऐसे प्रबुद्ध जनों का सम्मान हुआ जो हर साल 3-4 बार रक्त दान शिविर का आयोजन करवाते है आदरणीय डॉ बालाराम गुप्ता का सम्मान M Y हॉस्पिटल के डीन डॉ संजय दीक्षित, इंदौर पुलिस कमिश्नर और deputy drug controller के द्वारा किया गया उल्लेखनीय है कि डॉक्टर बालाराम गुप्ता विगत कहीं वर्षों से ग्राम ग्राम कलारिया धार रोड एवं इंदौर में रक्तदान शिविर का आयोजन करवाते रहे हैं डॉ गुप्ता प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन करवाते हैं एवं अभी तक 100 से ज्यादा जरूरतमंदों को माय ब्लड बैंक से रक्त दिलवा चुके हैं एवं स्वयं डॉक्टर गुप्ता भी 20 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं