Bihar Live News: एक स्कूल बस जलते हुए टायरों पर चढ़ गई

 A school bus ran over burning tires
A school bus ran over burning tires

गोपालगंज)। बिहार के गोपालगंज में बुधवार को अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद के तहत प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने सड़कों पर जाम लगाया

शहर में जब आंदोलनकारी सड़क पर आवागमन रोकने के लिए टायर जला रहे थे तभी एक स्कूल बस जलते हुए टायरों पर चढ़ गई। बस में स्कूल के बच्चे सवार थे। बस को जल्द आगे बढ़ाया गया जिसके कारण उसमें आग नहीं लगी और एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने स्कूल बस में आग लगाने की कोशिश की।

Also Read – बागेश्वर धाम जा रहे 7 लोगों की मौत

गोपालगंज में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। आंदोलन कर रहे लोगों ने विरोध जताने के लिए शहर के अरार मोड पर सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की और आवागमन रोक दिया। इसी दौरान जब बच्चों से भरी स्कूली बस वहां से गुजर रही थी। बस रुकी लेकिन इससे पहले उसका पीछे का एक पहिया जलते हुए टायर के पास पहुंच गया।

इससे बस में आग लगने का खतरा पैदा हो गया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने जलते हुए टायर को लकड़ी से हटाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए। हालांकि ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ाया और उसमें आग नहीं लग सकी। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। गोपालगंज पुलिस और जिला प्रशासन को ड्रोन कैमरे से आगजनी करने वाले उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया गया है।

source – ems