BIG NEWS: साइबर विंग के आदेश पर करीब 6 लाख मोबाइल फोन्स को बंद कर दिया

ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया

On the orders of cyber wing, about 6 lakh mobile phones were switched off.
On the orders of cyber wing, about 6 lakh mobile phones were switched off.

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाया है। इसके चलते लगातार अनेक बड़े कदम उठाए गए हैं और तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं।

ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के साइबर विंग के आदेश पर करीब 06 लाख मोबाइल फोन्स को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही करीब 65 हजार साइबर फ्रॉड करने वाले यूआरएल को भी ब्लॉक कर दिया गया है। cyber crime

Also Read – 29 साल की एक महिला का 30 टुकड़ों में बंटा शव फ्रिज में पड़ा मिला

यहां बताते चलें कि साइबर फ्रॉड रोकने के लिए गृह मंत्रालय का I4सी विंग लगातार बड़े कदम उठा रहा है। लाखों की संख्या में बंद किए गए मोबाइल फोन्स से साइबर फ्रॉड में काफी कुछ लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। स्मार्टफोन और इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के कारण ऑनलाइन साइबर फ्रॉड और स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं।

प्रतिदिन हजारों फ्रॉड के मामले सामने आते हैं। ऐसे में साइबर फ्रॉड पर रोक लगाने केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए चार दिन पहले ही साइबर सस्पेक्ट रजिस्ट्री की शुरुआत की है। यहां बताते चलें कि लोगों की सेफ्टी के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साइबर सस्पेक्ट रजिस्ट्री की शुरुआत की थी।

जो कि देश भर में साइबर अपराध संदिग्धों के समेकित डेटा के साथ एक केंद्रीय-स्तरीय डेटाबेस के रूप में काम करेगी। इसके बाद ही केंद्रीय गृह मंत्रालय के साइबर विंग के आदेश पर करीब 06 लाख मोबाइल फोन्स को बंद किया गया है। वहीं करीब 65 हजार साइबर फ्रॉड करने वाले यूआरएल को भी ब्लॉक किया गया है। इस प्रकार साइबर फ्रॉड रोकने के लिए गृह मंत्रालय की I4सी विंग लगातार बड़े कदम उठा रही है।

source  – ems