इंदौर। दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ हेलमेल न पहनने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर आज से जुर्माना देना पड़ सकता है। शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में यह अभियान अगले दो माह तक चलेगा। यातायात पुलिस तमाम चौराहों, सड़कों पर पूरी तैयारी से आज से उतरी है। कार्रवाई को लेकर शासन ने सभी जिलों को पत्र भी भेजा है।
अगर आप दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाते या चारपहिया वाहन ड्राइव करते समय सीट बेल्ट नहीं लगाते तो संभल जाए। प्रदेशभर में यातायात पुलिस शुक्रवार 7 जुलाई यानी आज से विशेष चेकिंग अभियान चलाने जा रही है। बगैर हेलमेट या सीट बेल्ट के पकड़े जाने की सूरत में आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
यातायात पुलिस का यह अभियान आगामी 7 सितंबर तक चलेगा। इस संदर्भ में पीटीआरआई के एडीजी ने भोपाल व इंदौर के पुलिस आयुक्त समेत सभी जिलों के एसपी को पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 7 जुलाई से 7 सितंबर तक विशेष अभियान चलाते हुए ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें, जो यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं।
इसके साथ ही एडीजी ने यह निर्देश भी दिए हैं कि वाहन चालकों द्वारा हेलमेट व सीट बेल्ट धारण करने के संदर्भ में सभी स्कूल-कालेजों में, मोहल्ले-कस्बों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए।
Big campaign in whole city from today regarding helmet seat belt
एडीजी ने इस संदर्भ में सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से अभियान को लेकर साप्ताहिक रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है। यातायात पुलिस यह अभियान मप्र हाइकोर्ट के एक आदेश के बाद शुरू करने जा रही है।