इन्दौर। शहर में वैसे तो सुबह से रात तक कई चौराहों, सड़कों पर यातायात जाम होता है और वाहनचालक घंटों तक परेशान होते रहते हैं, मगर जवाहर माग पर्र कल शाम ऐसा नजारा था कि घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे, बाराती अपनी मस्ती में नाचते रहे और पुलिस मोबाइल में लगी रही। वाहन चालक आपस में भिड़ते रहे और एक दूसरे से आगे निकलने में जद्दोजहद करते रहे। इस मार्ग पर सभी चौराहों पर भारी परेशानी है। सड़क, डे्रनेज, पानी की पाइप लाइन के गड्ढे के कारण परेशानी और बढ़ जाती है। इस तरह के नजारे वैसे पूरे शहर में शादियों के दिनों में देखे जा सकते हैं।
indore traffic newsएमजी रोड, बीआरटीएस, रिंगरोड, पाटनीपुरा, एरोड्रम रोड, सियागंज, राजबाड़ा जैसे इलाके ऐसे हैं, जहां हमेशा परेशानी रहती है। जवाहर मार्ग पर कल शाम इसी तरह से एक बारात के कारण हजारों लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। शहर में कई जगह निर्माण के चलते छोटे बड़े गडढे खुदे पड़ें हैं तो चौराहों पर पुलिस कम ही होती है। जहां होती है, वहां मोबाइल पर व्यस्त रहती है। कुल मिलाकर यातायात का कचूमर निकलता रहता है ओर जिम्मेदार अपनी एसी गाड़ियों में बैठकर चौराहों, सड़कों से निकल जाते हैं। जनप्र्रतिनिधि, अधिकारी कभी जनता की समस्या को लेकर ठोस कदम नहीं उठाते हैं। जाम में फंसी इनकी गाड़ियों को कैसे भी निकलवा दिया जाता है। जवाहर मार्ग पर आए दिन बारातों के कारण भारी जाम लगता है वहीं सड़क फुटपाथ पर पार्किंग के कारण भी परेशानी होती है। निगम ने कई जगह निर्माण के लिए गड्ढ़े और नालियां भी खोद रखी है, जिससे लोग परेशान होते है और वाहनों के लिए कम जगह मिलती है। indore traffic news
चौराहों पर कोने में खड़ी रहती है पुलिस
कल की बारात में डीजे वाली गाड़ी से जहां जाम लग रहा था और बाराती सड़क पर ही बार-बार रोकर नाच रहे थे। वहीं बारात में अन्य गाड़ियां भी चल रही थी। डीजे की गाड़ी का नंबर एमपी-09-जीएफ 167& था। बारातियों में यातायात जाम से कोई शिकन नहीं थी और वे अपनी मस्ती में नाच रहे थे। पुलिसकर्मी सुबह से शाम तक जवाहर मार्ग पर सिर्फ दिखावे के लिए खड़े रहते है और मोबाइल पर व्यस्त रहते है।